Advertisement
पटना : कॉलेजों व विवि को ऑनलाइन ही भेजनी होगी एसएसआर
पटना : पटना विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में सोमवार को नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडेशन काउंसिल (नैक) अवेयरनेस विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन हुआ. वर्कशॉप में नैक विशेषज्ञों ने अपने-अपने प्रेजेंटेशन दिये. प्रेजेंटेशन में पटना विश्वविद्यालय सहित करीब 50 कॉलेजों के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की. इसमें नैक के नियमों और उसे हासिल करने की […]
पटना : पटना विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में सोमवार को नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडेशन काउंसिल (नैक) अवेयरनेस विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन हुआ. वर्कशॉप में नैक विशेषज्ञों ने अपने-अपने प्रेजेंटेशन दिये.
प्रेजेंटेशन में पटना विश्वविद्यालय सहित करीब 50 कॉलेजों के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की. इसमें नैक के नियमों और उसे हासिल करने की दिशा में उठाये जाने वाले कदमों के बारे में विस्तार से बताया गया.
नैक के लिए एसएसआर रिपोर्ट अहम : दिल्ली से आयी नैक की डिप्टी एडवाइजर डाॅ प्रतिभा सिंह ने रिवाइज्ड एक्रीडिएशन फ्रेमवर्क विषय पर बोलते हुए कहा कि नैक के लिए एसएसआर (सेल्फ स्टडी रिपोर्ट) अहम है. इसे ऑनलाइन ही भेजा जाना चाहिए. इसमें संस्थान के पांच साल के पीएचडी धारकों की संख्या, प्रकाशित पेपर और दूसरी जानकारियों से जुड़े आंकड़े देने होते हैं.
नैक इन आंकड़ों के सत्यापन के लिए निजी एजेंसियों की मदद लेता है. इसके अलावा डॉ प्रतिभा सिंह नैक के लिए गुणवत्ता सूचकांकों को विस्तार से समझाया. बताया कि किस तरह संस्थानों को अपने कामों की गुणवत्ता साबित करनी होगी. नेक में विश्वविद्यालय ,उसके कॉलेज,स्वशासी काॅलेज , संबद्ध कॉलेज की जानकारी देनी होती है.
भागीदारों एवं विशेषज्ञों के बीच हुआ संवाद
दूसरे तकनीकी सत्र में बेंगलुरु से आये नैक के डिप्टी एडवाइजर बी एस पनमुदीराज ने नैक के पहले तैयारियां और प्रक्रिया शुरू होने के बाद की बारीकियों से समझाया. नेक की महत्ता पर भी प्रकाश डाला. अपराह्न वर्कशॉप में भागीदारों एवं विशेषज्ञों के बीच संवाद हुआ. इसमें विशेषज्ञों ने कॉलेज और विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों के सवालों के जवाब दिये. इससे पहले वर्कशॉप का अतिथियों ने पारंपरिक तरीके से उद्घाटन किया गया.
इस दौरान राज्य की उच्च शिक्षा निदेशक डॉ रेखा कुमारी, पटना विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो डॉली सिन्हा, पटना में नैक कॉर्डिनेटर डॉ परिमल कुमार खान, नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेेसर आर के सिन्हा सहित वरिष्ठ प्राध्यापक आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में प्रो खान ने प्रेजेंटेशन रिपोर्ट प्रस्तुत की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement