17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा के तेल्हाड़ा में एक एकड़ में बनेगा म्यूजियम

पटना : नालंदा के तेल्हाड़ा में एक एकड़ में बनने वाला संग्रहालय 2021 तक बनकर तैयार हो जायेगा. इसको लेकर बिहार राज्य भवन निर्माण विभाग निगम ने देश व देश से बाहर की कंसलटेंसी को आमंत्रित किया है और इच्छुक कंसल्टेंट 12 फरवरी तक आपदा आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद फरवरी में पीपीआर और […]

पटना : नालंदा के तेल्हाड़ा में एक एकड़ में बनने वाला संग्रहालय 2021 तक बनकर तैयार हो जायेगा. इसको लेकर बिहार राज्य भवन निर्माण विभाग निगम ने देश व देश से बाहर की कंसलटेंसी को आमंत्रित किया है और इच्छुक कंसल्टेंट 12 फरवरी तक आपदा आवेदन कर सकते हैं.
इसके बाद फरवरी में पीपीआर और उसके बाद तक डीपीआर का काम पूरा कर मई तक टेंडर निकाला जायेगा. म्यूजियम को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा. यहां लाइट व ऑडियो-वीडियो की व्यवस्था होगी, जिससे लोगों को पुरातत्व से जुड़ी जानकारी मिलेगा. इसके अलावा एक बेहतरीन कैफिटेरिया का निर्माण होगा और छत की हाइट 20 फुट से अधिक होगी.
हर गैलरी में बेहतरीन पुरानी वस्तुओं को किनारे-किनारे रखा जायेगा, जो नालंदा व उसके आस-पास की खुदाई में मिली है. ग्राउंड फ्लोर में रिसेप्शन, क्लॉक रूम, ऑडियो-वीडियो शो की सुविधा, ऑरएंटेशन हॉल होगा. मूर्ति दीर्घा, जिसका क्षेत्रफल 3000 वर्ग फुट के करीब होगा.
चौड़ाई 40 फुट के करीब हाेगी. अस्थायी प्रदर्शनी दीर्घा तीन हजार वर्ग फुट में होगा. मृगणमृर्ति एवं गच्च्कारी कला दीर्घा 3000 वर्ग फुट के क्षेत्रफल में होगी, पुराभिलेख, मुद्रा एवं मुद्रांकल दीर्घा का क्षेत्रफल 3000 वर्ग फुट का होगा, मृदभांड दीर्घा का क्षेत्रफल 25,000 वर्ग फुट होगा. एक अलग से धातु कला दीर्घा का निर्माण होगा, जो लगभग 3000 वर्ग फुट में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें