Advertisement
फुलवारीशरीफ : ट्रक ने मां-बेटे को कुचला, बेटे की मौत
परसा बाजार में हुआ हादसा, लोगों ने दो घंटे जाम की पटना-पुनपुन सड़क फुलवारीशरीफ : अपने भाई के साथ बाइक पर मायके आ रही सोनी और उसके आठ वर्षीय बेटे गोलू को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिसमें बेटे की मौत हो गयी, जबकि मां घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में […]
परसा बाजार में हुआ हादसा, लोगों ने दो घंटे जाम की पटना-पुनपुन सड़क
फुलवारीशरीफ : अपने भाई के साथ बाइक पर मायके आ रही सोनी और उसके आठ वर्षीय बेटे गोलू को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिसमें बेटे की मौत हो गयी, जबकि मां घायल हो गयी.
स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में उसे एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गये और दो घंटे तक पटना-पुनपुन रोड को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले और आसपास की गुमटीनुमा दुकानों को भी क्षति पहुंचायी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने गुस्साये लोगों को समझा-बुझा कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया. उधर, चालक ट्रक को खड़ा कर के फरार हो गया. यह घटना शनिवार की शाम परसा बाजार थाने के रहीमपुर के समीप हुई. मिली जानकारी के मुताबिक गौरीचक थाने के कुर्रानवादा गांव के निवासी मजदूर राज किशोर राम की पत्नी सोनी देवी और उसका आठ वर्षीय पुत्र गोलू को सोनी देवी के दूर के रिश्तेदार के भाई के साथ अपने मायके दरियापुर गांव आ रही थी. रहीमपुर गांव के समीप पहुंचने पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया, जिसके कारण मां और बेटे सड़क पर गिर गये और ट्रक का चक्का बेटे पर चढ़ गया.
इससे बेटे की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जब कि मां घायल हो गयी. घटना की बाद स्थानीय लोग उग्र हो गये और दो घंटे तक पटना-पुनपुन सड़क को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गुस्साये लोगों से पुलिस की तीखी नोक -झोंक हुई. लोग इतने उग्र थे कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले और आसपास की गुमटीनुमा दुकानों को क्षति पहुंचायी. पुलिस किसी तरह उग्र लोगों का समझाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
दुर्घटना के बाद चालक ने ट्रक को खड़ा कर फरार हो गया. मृतक के बाप राज किशोर राम ने बताया कि वह किसी काम से दानापुर गया था. पत्नी और बेटे को दूर के रिश्ते के साला बाइक से दारियापुर ले गया था. थानेदार जयप्रकाश ने बताया कि मृतक के परिवार को हर संभव सहायता दिलाने की कोशिश करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement