Advertisement
पटना : नियोजित शिक्षकों के कागजात की जांच 10 तक करें : एडीजी
पटना : नियोजन इकाईयों द्वारा फर्जी ढंग से नियोजित सभी शिक्षकों के कागजात की जांच 10 फरवरी तक करने के निर्देश निगरानी विभाग के एडीजी सुनील कुमार झा व शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने दिया है. 17 नवंबर को हुई बैठक में 90 हजार शिक्षकों के फोल्डर गायब पाये गये थे, […]
पटना : नियोजन इकाईयों द्वारा फर्जी ढंग से नियोजित सभी शिक्षकों के कागजात की जांच 10 फरवरी तक करने के निर्देश निगरानी विभाग के एडीजी सुनील कुमार झा व शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने दिया है. 17 नवंबर को हुई बैठक में 90 हजार शिक्षकों के फोल्डर गायब पाये गये थे, जिन्हें नियोजन इकाईयों को ढूढ़ने और उन पर कार्रवाई करने को कहा गया था. 337 लोगों पर इस संबंध में एफआइआर किया गया था. इस मामले में शनिवार को दोनों वरीय पदाधिकारियों ने सभी जिलों के डीपीओ स्थापना और निगरानी के अधिकारियों के साथ बैठक की.
उसमें कहा गया कि 10 फरवरी तक हर हाल में जांच कर लें और दोषियों पर कार्रवाई करें. मालूम हो कि नियोजन इकाई नगर निकायों और पंचायती राज इकाई के पास शिक्षकों के फोल्डर ही गायब पाये गये हैं. इसे लेकर नगर विकास विभाग और पंचायती राज विभाग को भी कार्रवाई को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement