36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : प्रजापिता बह्मा बाबा के विचारों पर चलें, शांति जरूर मिलेगी

लचर व्यवस्था की भेंट चढ़ रही गंगा घाटों की सफाई पटना : गंगा के मुख्य घाटों पर सालों भर पूजा-पाठ करने श्रद्धालु पहुंचते हैं. वहीं, सुबह-शाम रिवर फ्रंट पर टहलने वाले लोगों की भीड़ जुटती है. गंगा घाटों व नमामि गंगे की तहत बने रिवर फ्रंट की बेहतर रखरखाव सुनिश्चित की जाये. इसको लेकर नगर […]

लचर व्यवस्था की भेंट चढ़ रही गंगा घाटों की सफाई
पटना : गंगा के मुख्य घाटों पर सालों भर पूजा-पाठ करने श्रद्धालु पहुंचते हैं. वहीं, सुबह-शाम रिवर फ्रंट पर टहलने वाले लोगों की भीड़ जुटती है. गंगा घाटों व नमामि गंगे की तहत बने रिवर फ्रंट की बेहतर रखरखाव सुनिश्चित की जाये. इसको लेकर नगर आयुक्त ने छठपूजा के दौरान गंगा प्रमंडल का गठन किया.
ताकि, छठपूजा के साथ-साथ सालों भर गंगा घाटों और रिवर फ्रंट की बेहतर साफ-सफाई की जा सके. प्रमंडल गठन के दो माह से अधिक हो गये. लेकिन, प्रमंडल अब तक निष्क्रिय बना है. निगम की लचर व्यवस्था की वजह से गंगा घाटों की नियमित साफ-सफाई नहीं की जा रही है. स्थिति यह है कि घाटों के साथ-साथ रिवर फ्रंट पर जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है.
23 घाटों का करना है मेंटेनेंस : समाहरणालय घाट से लेकर पटना सिटी के राजा घाट के बीच गंगा घाटों की संख्या 23 है. इन घाटों के साथ-साथ रिवर फ्रंट की मेंटेनेंस सालों भर करने की कार्ययोजना बनायी गयी.
230 सफाईकर्मियों की जरूरत
गंगा प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने नगर आयुक्त को पत्र लिख कर मांग की है कि संसाधनों के साथ-साथ मैनपावर मुहैया कराएं. ताकि, घाटों व रिवर फ्रंट की मेंटेनेंस का कार्य सुनिश्चित किया जा सके. कार्यपालक अभियंता ने 230 सफाईकर्मी, 23 सुपरवाइजर और 10 बिजली मिस्त्री की मांग की है.
गंगा प्रमंडल से मिले पत्र पर नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त (योजना) को निर्देश दिया कि तत्काल कर्मियों की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके. गौरतलब है कि छठपूजा के दौरान प्रत्येक गंगा घाट पर 10-10 सफाई मजदूरों की प्रतिनियुक्त की गयी थी, जो अब हटा दिया गया है. इससे घाटों की नियमित सफाई कराने में परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें