दानापुर : रूपसपुर थाने की सचिवालय कॉलोनी के पास अपराधियों द्वारा शुक्रवार को दिनदहाड़े एक महिला की तेज हथियार से गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका रजनी देवी आरपीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में काम करती थी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह वह अपने घर सुल्तानपुर से काम करने के लिए आरपीएस मोड़ से कॉलेज पैदल ही जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने सचिवालय कॉलोनी के पास तेज हथियार से गले पर वार कर हत्या कर फरार हो गये. घटना के जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल ले गयी और परिजनों को सूचना दी. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल महिला की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं लगा है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है.