पटना : सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस आतंकवादियों को महिमामंडित करते रही है. सोहराबुद्दीन मामले में भी यही हुआ. लेकिन, सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश के फैसले के बाद सब कुछ साफ हो गया. तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने सीबीआइ का गलत इस्तेमाल कर भाजपा के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को फंसाने का काम किया. उन्होंने कहा कि सोहराबुद्दीन आतंकवादी था. पुलिस मुठभेड़ में वह मारा गया. वह अवैध हथियारों का सरगना था. उन्होंने कहा कि अगर आतंकी नहीं मारा जाता तो गुजरात दूसरा कश्मीर बन जाता.
मंगल पांडेय बुधवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकियों का महिमामंडन कांग्रेस का स्वभाव है. कांग्रेस गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह को फंसाने के लिए राजनीति तब भी कर रही थी और आज भी कर रही है. मंगल पांडेय ने कहा कि, सीबीआइ के स्पेशल कोर्ट फैसले के बाद कांग्रेस का प्रपंच और वास्तविक सच्चाई एक बार फिर देश के सामने है. 2010 में कांग्रेस नेतृत्व के इशारे पर सीबीआई ने अमित शाह को गिरफ्तार भी किया था. इस मौके पर विधान पार्षद और भाजपा के राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी संजय मयुख और प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा भी मौजूद थे.