36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सूचना सचिव ने राज्यपाल को बिहार डायरी समर्पित किया

राज्यपाल ने ‘बिहार डायरी’ एवं ‘कैलेंडर’ के ससमय प्रकाशन पर खुशी जतायी पटना : राज्यपाल लाल जी टंडन को सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सचिव मनीष कुमार वर्मा ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित बिहार डायरी–2019 एवं कैलेंडर समर्पित किया.राज्यपाल श्री टंडन ने ‘बिहार डायरी’ एवं ‘कैलेंडर’ के ससमय प्रकाशन सचिव को बधाई […]

राज्यपाल ने ‘बिहार डायरी’ एवं ‘कैलेंडर’ के ससमय प्रकाशन पर खुशी जतायी
पटना : राज्यपाल लाल जी टंडन को सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सचिव मनीष कुमार वर्मा ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित बिहार डायरी–2019 एवं कैलेंडर समर्पित किया.राज्यपाल श्री टंडन ने ‘बिहार डायरी’ एवं ‘कैलेंडर’ के ससमय प्रकाशन सचिव को बधाई दी.
राज्यपाल श्री टंडन ने बिहार कैलेंडर के माध्यम से सरकार की विकासपरक नीतियों, उपलब्धियों एवं बिहार की विरासतों को जन–समुदाय के बीच प्रचारित–प्रसारित करने के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सार्थक प्रयासों की प्रशंसा की. इस मौके पर राज्यपाल को सचिव ने बताया कि ‘बिहार कैलेंडर’ के कवर पेज के अतिरिक्त सभी बारह पन्नों पर अलग–अलग थीम पर आधारित चित्र प्रकाशित किये गये हैं.
कैलेंडर में कवर के अतिरिक्त पहले पेज से बारहवें पेज तक 1. हर घर बिजली, 2. सड़क (बेहतर और सुरक्षित–जगहों को जोड़ती–जीवन को जोड़ती), 3. शिक्षा (विकास का आधार), 4. स्वास्थ्य, 5. प्रशासनिक सुधार के आयाम (सुशासन के महत्त्वपूर्ण कदम), 6. सामाजिक सुधार (मानवता के हित में काम), 7. विकसित बिहार के सात निश्चय (न्याय के साथ विकास को मूर्त्त रूप), 8. कृषि आदि विषयों पर आधारित तस्वीरें प्रकाशित की गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें