Advertisement
पटना : गांवों में समय गुजारें भाजपा सांसद : शाह
पटना : बिहार के भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्रियों के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बैठक की. केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह के नयी दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर गुरुवार की देर शाम हुई बैठक में शाह ने सभी सांसद व मंत्रियों से केंद्रीय योजनाओं के संदर्भ में जमीनी फीडबैक की चर्चा की. […]
पटना : बिहार के भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्रियों के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बैठक की. केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह के नयी दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर गुरुवार की देर शाम हुई बैठक में शाह ने सभी सांसद व मंत्रियों से केंद्रीय योजनाओं के संदर्भ में जमीनी फीडबैक की चर्चा की.
साथ ही चुनावी तैयारियों के बारे में भी सभी सांसदों से बारी-बारी से जानकारी ली. बैठक में शत्रुघ्न सिन्हा और कीर्ति आजाद को छोड़ अन्य सभी सांसद शामिल हुए. पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल भी इस बैठक में मौजूद थे. तीन तलाक के मसले पर लोकसभा की बैठक और बाद में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के चलते सांसदों की यह मीटिंग देर शाम आरंभ हो पायी.
जानकारी के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष ने सांसदों को बूथ कमेटी पर ध्यान रखने तथा गावों में अधिक से अधिक समय गुजारने के चुनावी टिप्स भी दिये. सांसदों को बताया गया कि केंद्रीय योजनाओं से देश भर में करोड़ों लोगों को लाभ मिल रहा है. ऐसे में बिहार में भी लोगों के बीच केंद्रीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement