Advertisement
पटना-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन 27 को रद्द, दो का रूट बदला
पटना : दानापुर मंडल के बख्तियारपुर और बाढ़ के बीच तीसरी रेलवे लाइन को चालू करने को लेकर चल रहे काम की वजह से इस रेलखंड पर 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. इस कारण 27 दिसंबर को ट्रेन संख्या 63208/632111 पटना-जसीडीह-पटना मेमू का परिचालन […]
पटना : दानापुर मंडल के बख्तियारपुर और बाढ़ के बीच तीसरी रेलवे लाइन को चालू करने को लेकर चल रहे काम की वजह से इस रेलखंड पर 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. इस कारण 27 दिसंबर को ट्रेन संख्या 63208/632111 पटना-जसीडीह-पटना मेमू का परिचालन रद्द किया गया है. वहीं, दो ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है. ट्रेन संख्या 12567/12568 सहरसा-पटना-सहरसा राज्यरानी एक्स पटना की जगह बरौनी तक आयेगी और वहीं से लौटेगी.
इन ट्रेनों का बदला गया रूट
– 26 दिसंबर को नयी दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस
– 26 दिसंबर को नयी दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12304 नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस
पलामू लिंक एक्सप्रेस में जोड़ा गया स्थायी सेकेंड एसी डिब्बा : रेल यात्रियों की जरूरत को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने ट्रेन संख्या 23347/23348 सिंगरौली-पटना-सिंगरौली पलामू लिंक एक्सप्रेस में सेकेंड एसी डिब्बा जोड़ने का निर्णय लिया है. प्रयोग के तौर पर छह माह के लिए सेकेंड एसी डिब्बा जोड़ा गया था. 15 सितंबर से 14 मार्च तक सेकेंड एसी जोड़ने का निर्णय लिया गया था. लेकिन, अब यह सुविधा स्थायी रूप से बहाल की गयी है.
सप्ताह में तीन दिन रद्द रहेंगी बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस : कोहरे के की वजह से पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने ट्रेन संख्या 15203/15204 बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन रद्द करने का निर्णय लिया है. मंगलवार से 15 फरवरी तक यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन रद्द रहेगी. बरौनी स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस मंगलवार, गुरुवार और शनिवार और लखनऊ स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनसंख्या 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस बुधवार, शुक्रवार व रविवार को रद्द रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement