Advertisement
पटना : गिरोहों ने जमीन कारोबार में फैलाये अपने पैर
नितिश पटना : सूबे में जमीन विवाद में हाइप्रोफाइल मर्डर हो रहे हैं. जमीन की बढ़ती कीमतों ने आपराधिक गिरोहों को अपनी ओर आकर्षित किया है और अपराधी अब जमीन के कारोबार में अपने पैर पसार रहे हैं, जिसका नतीजा है कि आपस में गैंगवार भी हो रहा है और लाशें भी गिर रही हैं. […]
नितिश
पटना : सूबे में जमीन विवाद में हाइप्रोफाइल मर्डर हो रहे हैं. जमीन की बढ़ती कीमतों ने आपराधिक गिरोहों को अपनी ओर आकर्षित किया है और अपराधी अब जमीन के कारोबार में अपने पैर पसार रहे हैं, जिसका नतीजा है कि आपस में गैंगवार भी हो रहा है और लाशें भी गिर रही हैं. जमीन पर कब्जा करने को किसी पर हमला करना मामूली बात हो गयी है. पुलिसिया जांच के प्रथम चरण में यह बात सामने आयी है कि व्यवसायी गुंजन खेमका की भी हत्या 14 बीघे की जमीन विवाद में ही कर दी गयी है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि व्यवसायी की हत्या का मूल कारण क्या है? इसके पूर्व भी कई मर्डर पटना या अन्य जिलों में हुए हैं, जिनमें जमीन विवाद ही सामने आया है.
हर हाल में पकड़ा जायेगा गुंजन
खेमका का हत्यारा : उपमुख्यमंत्री
पटना. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने हत्या के शिकार प्रमुख व्यवसायी व भाजपा व्यवसायी मंच के प्रदेश संयोजक गुंजन खेमका के आवास पर जाकर उनके पिता गोपाल खेमका व अन्य परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि हत्यारा कहीं भी छुपा हो, हर हाल में गिरफ्तार होगा.
तेजस्वी यादव मिले स्वर्गीय
गुंजन खेमका के परिजनों सेपटना. विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने गोपाल खेमका के आवास पर जाकर स्वर्गीय गुंजन खेमका के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. वह शोकाकुल परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. तेजस्वी ने राज्य मे बढ़ती अपराध की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement