पटना : पछुआ हवा के कारण राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में कनकनी लगातार बढ़ रही है. पछुआ हवा की रफ्तार 5 से 8 किलोमीटर तक पहुंच जा रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि राजधानी सहित प्रदेशभर में अभी तापमान और नीचे गिरने का अनुमान है. तूफान के बाद आसमान पूरी तरह साफ है. इसी कारण रात में तापमान लगातार नीचे गिर रहा है. पिछले 24 घंटे में पटना का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे चला गया है. पटना का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. हालांकि, प्रदेश का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अभी शीत लहर की स्थिति नहीं है. इसके बावजूद पटना में अगले चार-पांच दिन तक कुहरे की स्थिति बन सकती है.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य के निकट है. अलबत्ता रविवार को उच्चतम तापमान में कमी आने की पूरी संभावना है. शनिवार को दिन में ठंडक महसूस हुई. दरअसल धूप भी सामान्य रही. जहां तक प्रदेश का सवाल है, न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस तक उतर गया. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पटना अंचल में कुहरा के आसार बढ़ गये हैं. कुहरे की स्थिति केवल सुबह और रात में ही बनेगी. हवा की अपेक्षाकृत रफ्तार कुछ अधिक रहेगी. जानकारी के मुताबिक दस से पंद्रह किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी.
वहीं, बिहार में गया में सबसे अधिक ठंड पड़ रही है. शनिवार को यहां रात का तापमान सामान्य से पांच डिग्री तक नीचे चला गया है. वहीं दिन का तापमान भी तीन डिग्री तक नीचे रिकॉर्ड हुआ है. इसी तरह भागलपुर का न्यूनतम भी सामान्य से पांच डिग्री तक नीचे चला गया है. प्रदेश में सुबह से शाम तक हवा का रुख बदल रहा है. मौसम वैज्ञानिक की मानें तो यदि दिन और रात का तापमान और नीचे गिरता है, तो कोल्ड डे की घोषणा हो सकती है. वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों ही सामान्य से पांच से छह डिग्री तक नीचे चला जाता है, तो शीतलहर की शुरुआत हो जायेगी. 26 दिसंबर से अगले एक हफ्ते तक कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं.