13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इपीएफओ के 1.90 लाख से अधिक कर्मचारियों के केवाइसी अपडेट नहीं, 31 तक अपटेड कराएं केवाइसी, अन्यथा नहीं मिलेगा लाभ

पटना : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) के 1.90 लाख से अधिक कर्मचारियों के केवाइसी अपडेट नहीं है. ऐसे कर्मचारियों को इपीएफओ ने 31 दिसंबर तक केवाइसी अपडेट कराने का मौका दिया है. इसे लेकर सदस्यों और नियोक्ताओं को नोटिस भी भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार इपीएफओ से लगभग 4,36,880 सदस्यों के खाते […]

पटना : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) के 1.90 लाख से अधिक कर्मचारियों के केवाइसी अपडेट नहीं है. ऐसे कर्मचारियों को इपीएफओ ने 31 दिसंबर तक केवाइसी अपडेट कराने का मौका दिया है. इसे लेकर सदस्यों और नियोक्ताओं को नोटिस भी भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार इपीएफओ से लगभग 4,36,880 सदस्यों के खाते हैं जबकि सूबे में 5481 नियोक्ता हैं. कई बार सूचना के बाद भी न तो नियोक्ता और न सदस्यों की ओर से ही खाता अपडेट किया जा रहा है.
इस माह भी सभी नियोक्ताओं को बिना केवाइसी वाले खाताधारकाें की सूची इ-मेल से भेजी गयी है. इसके बावजूद 1.90 लाख से अधिक सदस्यों ने केवाइसी अपडेट नहीं कराया है. अधिकारियों के अनुसार 2015 से खातों को ऑनलाइन किया जा रहा है. हालांकि अगले साल से इपीएफओ से संबंधित सभी कामकाज ऑनलाइन होंगे. इसके बाद बिना केवाइसी अपडेट किये खाता ऑनलाइन नहीं हो सकता है.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय आयुक्त (बिहार-झारखंड) एस के झा ने बताया कि आधार कार्ड और नियोक्ता के यहां कर्मचारियों के नाम में अंतर होने के मामले में भी सुधार करना है, लेकिन बड़ी संख्या में कर्मचारियों के नियोक्ता के यहां घरेलू या पुकार वाले नाम हैं. वहीं कुछ कर्मचारियों के आधार कार्ड में भी अलग नाम हैं. 31 दिसंबर तक सभी को केवाइसी अपडेट कराना अनिवार्य है.
प्रदेश में पटना सहित तीन क्षेत्रीय कार्यालय
बिहार में इपीएफओ के तीन क्षेत्रीय कार्यालय
पटना, मुजफ्फरपुर तथा भागलपुर में है. पटना कार्यालय के अधीन दस जिले हैं. पटना, जहानाबाद, बक्सर, आरा, औरंगाबाद, रोहतास, अरवल, सासाराम, गया और नालंदा.
क्षेत्रीय कार्यालय कुल सदस्याें केवाइसी
की संख्या अपडेट नहीं
पटना 3,47,661 1,38,912
भागलपुर 35,470 21,933
मुजफ्फरपुर 53,749 29,865
केवाइसी अपडेट होने के फायदे
निबंधित मोबाइल पर सदस्यों को नियमित रूप से अंशदान की जानकारी मिलेगी
मिस कॉल से खाते का बैलेंस कर सकते हैं चेक
उमंग एप के माध्यम से खाते की अपडेट जानकारी
नौकरी छोड़ने पर दूसरे संस्थान में योगदान करने पर इपीएफओ खाता ट्रांसफर का कोई झंझट नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें