14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोजपा की नाराजगी की अटकलों के बीच PK का ट्वीट, एनडीए में एकता की दी दुहाई

पटना : रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए से अलगहोनेएवं गुरुवार कोबिहार में महागठबंधनका हिस्सा बनने केऔपचारिक एलान के साथ ही पटना से लेकर दिल्ली तक सियासी सरगर्मी बढ़ चुकी है. महागठबंधन में नये सहयोगी के जुड़ने को लेकरबिहार एनडीए में भी सियासी हलचल तेज होगयी है. उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए छोड़ने के साथ हीसीटशेयरिंग […]

पटना : रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए से अलगहोनेएवं गुरुवार कोबिहार में महागठबंधनका हिस्सा बनने केऔपचारिक एलान के साथ ही पटना से लेकर दिल्ली तक सियासी सरगर्मी बढ़ चुकी है. महागठबंधन में नये सहयोगी के जुड़ने को लेकरबिहार एनडीए में भी सियासी हलचल तेज होगयी है. उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए छोड़ने के साथ हीसीटशेयरिंग के मुद्दे पर लोजपा के तेवर ने एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं होने के संकेतदेरहे है. हालांकि, इन सबके बीच, गुरुवार कोलोजपा प्रमुख रामविलास पासवान औरउनके बेटे चिराग पासवान ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की.लोजपा की नाराजगी की अटकलों के बीच यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. वहीं जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर नेट्वीटकियाहै. जिसमें उन्होंने एनडीए के सहयोगी दलों को एकजुट रहने की सलाह दी है.

https://twitter.com/PrashantKishor/status/1075654379921960965?ref_src=twsrc%5Etfw

एनडीए की एकता को खतरा देख जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा है कि राजग के सभी सहयोगी दलों की सामूहिक ताकत ही आगामी लोकसभा चुनाव में सफलता की कुंजी है. लोजपा का नाम लिये बिना उन्होंने लिखा है कि गठबंधन के सभी महत्वपूर्ण दल एकजुटता से इस पर काम करें.

गौर हो कि लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नोटबंदी की सफलता पर सवाल उठतेहुए पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटलीको पत्र लिखा है. इससे एनडीए के सहयोगी दल असहज हो गये हैं. लोजपा सांसद चिरागपासवान ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को लिखे पत्र में पूछा है कि नोटबंदी से क्या लाभ हुआ इसकी जानकारी दी जाये.

ये भी पढ़ें…महागठबंधन का हिस्सा बने कुशवाहा, बोले- उनके अपमान को प्रधानमंत्री देखते रहे और कुछ नहीं किया

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel