Advertisement
पटना : राजीव नगर इलाके का मामला, फर्जी जमीन मालिक खड़ा कर कराया एग्रीमेंट, ठगे 20 लाख
दलाल सुबोध कुमार को पटेल नगर स्थित आवास से किया गया गिरफ्तार पटना : राजीव नगर थाने के जयप्रकाश नगर इलाके में एक जमीन के फर्जी मालिक को खड़ा करा कर दलाल सुबोध कुमार ने पंकज कुमार से 20 लाख रुपया ठग लिया. पंकज कुमार को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने राजीव […]
दलाल सुबोध कुमार को पटेल नगर स्थित आवास से किया गया गिरफ्तार
पटना : राजीव नगर थाने के जयप्रकाश नगर इलाके में एक जमीन के फर्जी मालिक को खड़ा करा कर दलाल सुबोध कुमार ने पंकज कुमार से 20 लाख रुपया ठग लिया. पंकज कुमार को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने राजीव नगर थाने में सुबोध, आेम प्रकाश साह व फर्जी जमीन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी और फिर पुलिस ने दलाल सुबोध कुमार को पटेल नगर स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया. राजीव नगर के थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने उन लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि अन्य आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारीकी जा रही है.
17 दिसंबर को करायी थी प्राथमिकी
जयप्रकाश नगर निवासी पंकज कुमार ने पुलिस को जानकारी दी थी कि कुछ दिन पहले उसे दलाल सुबोध कुमार ने जयप्रकाश नाला पर की एक जमीन के बिक्री होने की जानकारी दी थी. इसके बाद उसने जमीन को दिखाया तो उन्हें पसंद आ गया . इसके बाद दलाल सुबोध ने बताया कि उक्त जमीन बबली शर्मा व विमल कुमार की है. उसने उन लोगों से बात भी करायी. इसके बाद फर्जी बबली शर्मा व विमल को खड़ा कर उसने जमीन का एग्रीमेंट भी करा दिया और कई किस्तों में उन लोगों को 20 लाख रुपया दिलवा दिया. जब जानकारी ली तो पता चला कि जिस बबली शर्मा व विमल कुमार को खड़ा कराके उसने एग्रीमेंट कराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement