13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : गेट्स फाउंडेशन तैयार कर रहा बिहार का स्टाॅक मास्टर प्लान

पटना : अमेरिका के दस दिवसीय दौरे पर गये उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बिल एवं मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा बिहार में पिछले आठ वर्षों से महिला एवं शिशु स्वास्थ्य तथा महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में किये गये कार्यों की प्रशंसा की गयी है. दोनों मंत्रियों ने कहा […]

पटना : अमेरिका के दस दिवसीय दौरे पर गये उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बिल एवं मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा बिहार में पिछले आठ वर्षों से महिला एवं शिशु स्वास्थ्य तथा महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में किये गये कार्यों की प्रशंसा की गयी है.
दोनों मंत्रियों ने कहा है कि सरकार व फाउंडेशन और मजबूती से मिलकर 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों के लिए काम करेंगे. फाउंडेशन अब तक बिहार में 1400 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर चुका है.
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार सरकार के आग्रह पर फाउंडेशन अंतरराष्ट्रीय लाइव स्टॉक रिसर्च संस्थान के सहयोग से बिहार लाइव स्टाॅक मास्टर प्लान तैयार कर रहा है. इससे बिहार के तीसरे कृषि रोडमैप के डेयरी उत्पादन डेढ़ गुना, पॉल्ट्री दस गुना तथा मांस उत्पादन दोगुना के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा.
फाउंडेशन के सहयोग से अब तक 256 महिला पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता, जो पशु सखी के नाम से जाने जाते हैं मुख्यतः बकरी पालक परिवारों को मामूली शुल्क पर उनके घर जाकर बकरी का टीकाकरण, कृमि नाशक प्रदान करना बंध्याकरण में मदद कर रहे हैं. जिससे एक-एक पशु सखी को 700 से 4200 रुपये तक की प्रति माह आमदनी हो रही है.
उन्होंने बताया कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए फाउंडेशन की पहल पर राज्य के 14 प्रखंडों में 6500 पूर्णतया महिलाओं की आठ किसान उत्पादक कंपनी का गठन किया गया है जो मक्का, आलू, सब्जी का व्यापार कर रही हैं. इन कंपनियों ने 2015 से 2017 के बीच 24 करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यापार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें