24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PK ने कहा- बिहार में दलगत आधार पर पंचायत चुनाव हो, तेजस्वी को दी नसीहत

पटना : जेडीयू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में हुए कांग्रेस की जीत पर बड़ा बयान दिया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि तीन राज्य में कांग्रेस की जीत से लोकसभा के चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. कई लोग इसे चुनाव परिणाम को अलार्मिंग बता रहे हैं. […]

पटना : जेडीयू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में हुए कांग्रेस की जीत पर बड़ा बयान दिया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि तीन राज्य में कांग्रेस की जीत से लोकसभा के चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. कई लोग इसे चुनाव परिणाम को अलार्मिंग बता रहे हैं. जबकि, ऐसा नहीं है. यह पूछे जाने पर की हार के कारण क्या है? इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि जो पार्टी हारी है वही बतायेगी की हार का क्या कारण है.

एक अन्य सवाल के जवाब में जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का स्पष्ट कहना था कि हम (जदयू और भाजपा) दो पार्टी हैं. कई मुद्दों पर हमारी सोच अलग है, तो कई जगहों पर हमारी सोच एक भी है. मगर ऐसा बिल्कुल नहीं की हर समय हमारी सोच एक ही है. अगर एक सोच होती तो अलग-अलग पार्टी में नहीं होते. दोनों पार्टियों के अपने-अपने सिद्धांत हैं और हम उसी को मानते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन सिर्फ बिहार में है. क्योंकि, जदयू का प्रयास ‘बिहार को टॉप-10 राज्यों में शामिल करना है. प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि बिहार में दलगत आधार पर पंचायत चुनाव हो.

पीएम मोदी पर बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री का करिश्मा जनता 5 महीनों में तय करेगी. नेता के तौर पर पीएम मोदी सबसे लोकप्रिय हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में 2019 का चुनाव होगा. इसके साथ ही बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा. उन्होंने तेजस्वी को नसीहत देते हुए कहा- आपकी भाषा से संस्कार का पता चलता है. राजनीति में अच्छे भाषा का प्रयोग होना चाहिए. जिस भाषा का प्रयोग करते हैं जनता देख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें