Advertisement
पटना : विक्षिप्त महिला को पीएमसीएच में किया गया भर्ती
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आखिरकार विक्षिप्त महिला को भर्ती कर लिया गया. महिला मरीज का डॉक्टरों ने इलाज भी शुरू कर दिया. फिलहाल उसे पीएमसीएच के लावारिस वार्ड में भर्ती किया गया है. जहां मनोरोग के डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन अपने स्तर पर सभी तरह […]
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आखिरकार विक्षिप्त महिला को भर्ती कर लिया गया. महिला मरीज का डॉक्टरों ने इलाज भी शुरू कर दिया. फिलहाल उसे पीएमसीएच के लावारिस वार्ड में भर्ती किया गया है.
जहां मनोरोग के डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन अपने स्तर पर सभी तरह की दवाएं भी उपलब्ध करा रहा है. सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में महिला मरीज का इलाज किया जा रहा है. दरअसल पुलिस ने पिछले सप्ताह गोपालगंज जिले के कटिया बाजार में एक विक्षिप्त महिला को कब्जे में लिया. महिला पूरी तरह से मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसे इलाज के लिए गोपालगंज जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया.
खबर छपते ही महिला हुई भर्ती
पुलिसकर्मियों के साथ महिला मरीज को 9 दिसंबर को पीएमसीएच लाया गया. लेकिन यहां डॉक्टर मरीज को एक वार्ड से दूसरे वार्ड में रेफर कर रहे थे. महिला को भर्ती नहीं करने से उसकी हालत भी खराब हो रही थी.
इस खबर को प्रभात खबर ने 12 दिसंबर को ‘तीन दिनों से अस्पताल में पड़ी है महिला, इलाज के लिए वार्डों के काट रही चक्कर’ नाम से खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत महिला को लावारिस वार्ड में भर्ती कराया. वहीं जानकारी देते हुए पीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ आरके जेमयार ने महिला को भर्ती करने की पुष्टि की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement