11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जमाबंदी पंजी में गलत जानकारी दर्ज होने से बढ़े जमीन के विवाद

पटना : जमीन विवाद के मामले को कम करने के लिए राजस्व व भूमि सुधार विभाग हर दिन नया प्रयोग कर रहा है. ऑनलाइन म्यूटेशन, ऑनलाइन लगान की प्रक्रिया शुरू की गयी, लेकिन जमाबंदी पंजी में गलत जानकारी विभाग की सारी प्रक्रिया पर पानी फेर रही है. नतीजा जमीन विवाद के मामले सुलझने के बजाय […]

पटना : जमीन विवाद के मामले को कम करने के लिए राजस्व व भूमि सुधार विभाग हर दिन नया प्रयोग कर रहा है. ऑनलाइन म्यूटेशन, ऑनलाइन लगान की प्रक्रिया शुरू की गयी, लेकिन जमाबंदी पंजी में गलत जानकारी विभाग की सारी प्रक्रिया पर पानी फेर रही है.
नतीजा जमीन विवाद के मामले सुलझने के बजाय आैर उलझ जा रहे हैं. रजिस्टर टू से जमाबंदी पंजी में जमीन का खाता, खेसरा संख्या, रकवा की गलत प्रविष्टि होने से मामले के निष्पादन में परेशानी हो रही है. अॉनलाइन म्यूटेशन के लिए जमा होने वाले आवेदन में अब भी लगभग लगभग 17 हजार आवेदन विभिन्न कारणों से लंबित हैं.
इसकी अवधि 60 दिनों से अधिक हो चुकी है. ऐसे आवेदनों में आपत्ति दर्ज हैं. जमाबंदी पंजी के कंप्यूटराइज कराने का काम आउटसोर्सिंग के माध्यम से कराया गया है. विभाग को विभिन्न जिलों से इस मामले में शिकायत प्राप्त हो रही है. इसके सुधार के लिए मार्गदर्शन भी मांगा गया है. विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि जमाबंदी पंजी अब भी पूरी तरह से अप-टू-डेट नहीं है. अंचल अधिकारी व राजस्व कर्मचारी की देखरेख में जमाबंदी पंजी का कंप्यूटराइजेशन कराया गया है. जहां गलत दर्ज हुआ है, वहां सुधार किया जा रहा है. नया सर्वे का काम चल रहा है. इसके बाद जमाबंदी पंजी अद्यतन हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें