22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सात निश्चय की योजनाओं को समय पर करें पूरा : सीएस

पटना : मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सात निश्चय से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने डेढ़ दर्जन से अधिक जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शनिवार को योजनाओं का हाल जाना. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि लोकहित योजनाओं में विलंब नहीं होना चाहिए. सात निश्चय से जुड़ी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया […]

पटना : मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सात निश्चय से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने डेढ़ दर्जन से अधिक जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शनिवार को योजनाओं का हाल जाना. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि लोकहित योजनाओं में विलंब नहीं होना चाहिए.
सात निश्चय से जुड़ी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाये. सूत्रों ने बताया कि 13 दिसंबर को बिहार विकास मिशन के शासी निकाय की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इसकी तैयारियों को लेकर अधिकारी सक्रिय हो गये है.
पिछले कुछ दिनों में मुख्य सचिव दीपक कुमार अपने स्तर से सात निश्चय योजनाओं के अनुश्रवण को लेकर कई बार बैठक कर चुके हैं. चूंकि मुख्यमंत्री की यह महत्वाकांक्षी योजना है, इसलिए कोई पदाधिकारी कोई चांस नहीं लेना चाहता है. इसी क्रम में शनिवार को प्रदेश के जिलों में योजनाओं की स्थिति का हाल मुख्य सचिव ने जाना. उन्होंने जिला पदाधिकारियों से समय पर कार्यों को पूरा करने को कहा है. 13 दिसंबर को होने वाली बैठक में सभी मंत्री, प्रधान सचिव वअन्य शामिल होंगे.
एक माह में तीसरी बार सीएम जानेंगे हाल
सुशासन के कार्यक्रम 2015-20 और सात निश्चय के तहत होने वाले कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार हमेशा से गंभीर रहे हैं.
एक माह में तीसरी बार ऐसा होगा कि सात निश्चय के तहत होने वाले कार्यों की समीक्षा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. 13 दिसंबर की तिथि तय है. बिहार विकास मिशन के शासी निकाय की बैठक बुलायी गयी है. इसमें फोकस कृषि रोडमैप पर होगा. मिशन के शासी निकाय की पांचवीं बैठक 16 नवंबर को हुई थी.
इसके बाद इसके दूसरे चरण की बैठक चार दिसंबर को हुई. हर बैठक में राज्य सरकार के कार्यक्रमों और योजनाओं की विस्तृत समीक्षा मुख्यमंत्री करते हैं. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पूर्व के दिशानिर्देशों पर बात होती है. योजनाओं और कार्यक्रमों के सफल संचालन और उसमें विभागों को सहयोग प्रदान करने के मकसद से ही बिहार विकास मिशन का गठन किया गया था. इसके अधीन सात अलग-अलग उप मिशन भी बने हैं. मिशन के शासी निकाय के अध्यक्ष मुख्यमंत्री हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें