Advertisement
पटना :जन्म-मृत्यु शाखा की यूजर आईडी व पासवर्ड फिर हैक, बनाये जा रहे हैं फर्जी प्रमाणपत्र
पटना : नगर निगम की जन्म-मृत्यु शाखा की औपचारिक यूजर आईडी और पासवर्ड को हैक कर लिया गया है. हैक करने की ये कवायद पहली बार नहीं, बल्कि दूसरी बार की गयी है. हालत यह है कि जन्म और मृत्यु शाखा में वैधानिक तौर पर प्रमाणपत्र बनाने की कवायद ठप हो गयी है. जबकि हैकर्स […]
पटना : नगर निगम की जन्म-मृत्यु शाखा की औपचारिक यूजर आईडी और पासवर्ड को हैक कर लिया गया है. हैक करने की ये कवायद पहली बार नहीं, बल्कि दूसरी बार की गयी है. हालत यह है कि जन्म और मृत्यु शाखा में वैधानिक तौर पर प्रमाणपत्र बनाने की कवायद ठप हो गयी है. जबकि हैकर्स फर्जी प्रमाणपत्र लगातार जारी कर रहे हैं.
माना जा रहा है कि निगम के ही कुछ लोग समूची व्यवस्था में सेंध लगा रहे हैं. ऑफिशियल साइट हैक करने का खुलासा पहली बार तब हुआ, जब 10 दिनों पहले रजिस्ट्रार की लॉगइन आईडी व पासवर्ड हैक करके फर्जी प्रमाणपत्र बनाने का मामला सामने आया. इसके बाद वहां के सभी डाटा ऑपरेटर्स की सेवाएं वापस कर दी गयीं. इससे तीन-चार दिनों तक जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने का काम ठप रहा. नये डाटा ऑपरेटरों की प्रतिनियुक्त के साथ-साथ रजिस्ट्रार के लॉगइन आईडी व पासवर्ड जेनेरेट किये गये. बावजूद नये लॉगिन आईडी व पासवर्ड को फिर हैक कर फर्जी प्रमाण पत्र बना दिये गये. यह नया घटनाक्रम शनिवार का ही है.नगर निगम के अफसर सकते में हैं.
– दो ऑपरेटरों को दिये गये हैं आईडी व पासवर्ड: निगम मुख्यालय के जन्म-मृत्यु शाखा में बेल्ट्रॉन से मंगवाये दो डाटा ऑपरेटरों को रजिस्ट्रार की लॉगइन आईडी व पासवर्ड मुहैया कराये गये हैं, ताकि रजिस्ट्रार की ओर से जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बना सकें. लेकिन, आईडी व पासवर्ड हैकर ने रजिस्ट्रार के आईडी व पासवर्ड को भी बदल कर कंट्रोल अपने हाथ कर लिया है.
– 10 दिनों से ठप है प्रमाणपत्र का काम: प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के नामांकन प्रक्रिया में जन्म प्रमाणपत्र अनिवार्य है. इस स्थिति में जन्म प्रमाणपत्र बनाने वाले आवेदकों की संख्या बढ़ गयी है. लेकिन, आवेदकों की संख्या बढ़ने के बावजूद जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने का काम पिछले 10 दिनों से ठप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement