9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच माह में अपराध का गिरा ग्राफ, दुराचार में 49 तो लूट में 5 फीसदी की आयी गिरावट

पटना : बिहार पुलिस ने दावा किया है कि बीते पांच माह में अपराध में रिकाॅर्ड गिरावट आयी है. बुधवार को मीडिया के सामने आंकड़े पेश करते हुए एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है, इसका प्रमाण यह है कि मोहर्रम पर हिंसा की घटनाओं में 67 और […]

पटना : बिहार पुलिस ने दावा किया है कि बीते पांच माह में अपराध में रिकाॅर्ड गिरावट आयी है. बुधवार को मीडिया के सामने आंकड़े पेश करते हुए एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है, इसका प्रमाण यह है कि मोहर्रम पर हिंसा की घटनाओं में 67 और दुर्गापूजा पर 75 फीसदी की गिरावट आयी.
मोहर्रम पर 2017 में हिंसा की 30, वहीं 2018 में मात्र 10 घटनाएं हुईं. इसी तरह दुर्गापूजा पर 2017 में हिंसा की 17, जबकि 2018 में मात्र तीन घटनाएं हुईं. जुलाई 2018 से नवंबर 2018 की तुलना करें तो मुख्य 12 शीर्ष में किसी शीर्ष में 49 तो किसी में पांच फीसदी की गिरावट आयी है. एडीजी का कहना था कि अपराध जीरो नहीं हो सकता.
लेकिन, इसे न्यूनतम स्तर पर लाने को प्रयास कर रहे हैं. हत्या की वारदातों को रोका नहीं जा सकता है. कानून व्यवस्था चुस्त होने के कारण 18 साल के आंकड़ों को आधार मानें, तो वर्तमान में हत्या की वारदातों का प्रतिदिन का औसत 10 से घट कर सात पर पहुंच गया है.
दो साल के अंदर बिहार पुलिस अपने बल को राष्ट्रीय औसत के करीब ले जायेगी. इसके बाद अपराध नियंत्रण में और भी सुधार होगा. देश में प्रति एक लाख की आबादी पर 1800 पुलिसकर्मियों का औसत है. बिहार में यह औसत 800 है. एडीजी सिंघल ने कहा कि जघन्य अपराधों में पुलिस मुख्यालय लगातार मानीटरिंग कर रही है. इससे क्राइम कंट्रोल हो रहा है.
पांच माह में लूट, हत्या के मामले घटे : जुलाई 2018 व नवंबर, 18 के आंकड़ों पर गौर करें तो हत्या की घटनाओं में 16.29 फीसदी की कमी आयी है. लूट में 4.91 व एससीएसटी उत्पीड़न में 5.22 फीसदी की कमी है. नवंबर, 2017 से नवंबर, 2018 की तुलना करें तो हत्या की घटनाओं में 2.31, लूट में 4.73, एससीएसटी उत्पीड़न में 2.29, दुराचार में 12.16 फीसदी बढ़ी हैं.
पुलिस बिना भेदभाव के करेगी कार्रवाई : एडीजी : पटना. एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने पीयू छात्र संघ चुनाव में अभाविप के एकतरफा कार्रवाई के आरोप को लेकर कहा कि पुलिस दोनों पक्षों पर समान रूप से कार्रवाई करेगी. इसमें स्थानीय पुलिस से कहीं चूक हुई है, तो उसे दुरुस्त किया जायेगा. एक जुलाई से 30 नवंबर तक एक लाख 12,341 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है.
जुलाई 2018 से नवंबर 2018 की तुलना
शीर्ष जुलाई नवंबर कमी
हत्या 264 221 16.29%
डकैती 27 19 29.63%
लूट 163 155 4.91%
गृहभेदन 443 359 18.96%
शीर्ष जुलाई नवंबर कमी
चोरी 2665 2062 22.22%
दंगा 1006 663 34.1%
भीषण दंगा 32 11 65.63%

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें