पटना : भारतीय रेलवे ने महिला यात्रियों की सुविधा में बढ़ोतरी की है. रेलवे बोर्ड के नये निर्देशों के मुताबिक, महिला कोटे के तहत एसी-3 में आरक्षित सीटों की संख्या बढ़ा कर छह कर दी गयी है. नये निर्देशों के मुताबिक राजधानी, दूरंतो, गरीब रथ जैसी पूर्णत: वातानुकूलित ट्रेनों के एसी-3 में अब छह सीटें आरक्षित होंगी. इन ट्रेनों में पहले चार सीटें ही आरक्षित होती थीं. इस संबंध में सभी जोनल रेलवे को निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं.
Indian Railways has earmarked reserved accommodation in trains for female passengers.
A reservation quota of six berths in 3 AC class of all Rajdhani/Duronto/fully Air Conditioned trains (having 3 AC class) to be earmarked. https://t.co/JcLjmJcuQj— Ministry of Railways (@RailMinIndia) December 5, 2018
वर्तमान में मेल-एक्सप्रेस ट्रनों की स्लीपर श्रेणी और गरीब रथ ट्रेनों में छह बर्थ महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, चाहे वह अकेली हों या महिला समूह में. वहीं, सभी ट्रेनों में स्लीपर श्रेणी में सभी कोचों में छह लोअर बर्थ के साथ-साथ एसी-2 और एसी-3 में तीन लोअर बर्थ वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष या इससे अधिक उम्र की महिला यात्रियों और गर्भवती महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. जबकि, राजधानी, दूरंतो और गरीब रथ ट्रेनों की एसी-3 के प्रत्येक कोच में चार लोअर बर्थ आरक्षित हैं. जबकि मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में तीन लोअर बर्थ आरक्षित होती हैं.