Advertisement
फतुहा : एनएच पर चालक को बंधक बना सरिया लदा ट्रैक्टर लूटा
फतुहा : फतुहा-पटना स्टेट हाईवे के फतुहा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पुनपुन पुल के पास सोमवार की रात टेंपो और बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर ट्रैक्टरचालक को बंधक बनाकर सरिया लदा ट्रैक्टर लूट लिये जाने का मामले प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रैक्टरचालक फतुहा के […]
फतुहा : फतुहा-पटना स्टेट हाईवे के फतुहा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पुनपुन पुल के पास सोमवार की रात टेंपो और बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर ट्रैक्टरचालक को बंधक बनाकर सरिया लदा ट्रैक्टर लूट लिये जाने का मामले प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रैक्टरचालक फतुहा के गढ़ोचक निवासी प्रेमधर राय बैकटपुर स्थित टाटा स्टील यार्ड से चार टन सरिया लादकर पटना के दीघा रोड के लिए बीते सोमवार की रात्रि चला था.
जैसे ही वह गोविंदपुर के पुनपुन पुल के पास पहुंचा वैसे ही दो बाइक सवार व टेंपो सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर गाड़ी रोक ली और पिस्तौल के बल पर मारपीट कर चालक को बंधक बना लिया. उसके बाद बदमाशों ने चालक को पिस्तौल के बल पर कब्जे में लेकर नेवारी की रस्सी से हाथ पांव बांध दिया व टेंपो पर बैठा लिया. इसके बाद एक बाइक सवार बदमाश सरिया लदे ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गये. चालक की मानें तो बदमाशों ने चालक को गौरीचक थाना क्षेत्र के एक सुनसान जगह पर छोड़कर भाग गया. चालक वहां से किसी तरह सुबह होने पर थाने पहुंचा.
पुलिस चालक के निशानदेही पर जब गौरीचक क्षेत्र का मुआयना किया तो बलुआचक गांव के पास से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने ट्रैक्टर तो बरामद कर लिया, लेकिन उस पर लदी सरिया गायब थी. इस संबंध में ट्रैक्टरचालक गढ़ोचक निवासी ब्रह्म राय के पुत्र प्रेमधर राय ने थाने में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. लूटे गये सरिया की कीमत करीब ढाई लाख रुपये बतायी जाती है थानाध्यक्ष नंदजी प्रसाद के अनुसार बदमाशों की पहचान कर ली गयी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement