Advertisement
पटना : भाजपा 15 दिसंबर से निकालेगी संपर्क यात्रा
पटना : भाजपा 15 दिसंबर से संपर्क यात्रा निकालेगी. यात्रा की तैयारी को लेकर पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र जी ने शुक्रवार की देर शाम प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में यात्रा की तैयारी सहित संगठन की मजबूती के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. बैठक में सदस्यता अभियान […]
पटना : भाजपा 15 दिसंबर से संपर्क यात्रा निकालेगी. यात्रा की तैयारी को लेकर पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र जी ने शुक्रवार की देर शाम प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में यात्रा की तैयारी सहित संगठन की मजबूती के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. बैठक में सदस्यता अभियान से लेकर शक्ति केंद्रों की मजबूती आदि पर चर्चा हुई. वहीं दूसरी ओर, इस बैठक के बाद भाजपा कोर कमेटी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय की अध्यक्षता में बैठक हुई.
इस बैठक में कोर कमेटी के सदस्यों के अलावा संघ से जुड़े राजकुमार भाटिया सहित दो और लोग शामिल हुए. इस बैठक को इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ मोहन राव भागवत के बाद सुरेश जी सोनी आये और अब भाटिया. बैठक में लोकसभा चुनाव से लेकर सीट शेयरिंग और बोर्ड निगम के गठन पर भी चर्चा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement