Advertisement
रेलवे बिजलीकर्मी की संदिग्धहालात में मौत, हंगामा, स्टेशन पर तोड़फोड़ व ट्रेनों पर किया पथराव
फतुहा : फतुहा रेलवे स्टेशन पर पर शनिवार की शाम रेलवे के बिजली कर्मचारी रमेश राय (35) वर्ष की संदिग्ध अवस्था पर मौत पर लोगों का आक्रोश भड़क गया. मृतक के परिजन दर्जनों की संख्या में रेलवे स्टेशन पहुंच कर हंगामा और तोड़-फोड़ करने लगे, इस कारण रेल पुलिस और आरपीएफ अपना कार्यालय छोड़ कर […]
फतुहा : फतुहा रेलवे स्टेशन पर पर शनिवार की शाम रेलवे के बिजली कर्मचारी रमेश राय (35) वर्ष की संदिग्ध अवस्था पर मौत पर लोगों का आक्रोश भड़क गया. मृतक के परिजन दर्जनों की संख्या में रेलवे स्टेशन पहुंच कर हंगामा और तोड़-फोड़ करने लगे, इस कारण रेल पुलिस और आरपीएफ अपना कार्यालय छोड़ कर भाग गयी. करीब एक घंटे तक फतुहा रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल रहा.
अप में मोकामा-पटना सवारी गाड़ी व राजगीर-दानापुर इंटरसिटी के स्टेशन पहुंचने पर पथराव किया गया, जबकि घटना के कारण डाउन में पटना-मोकामा फास्ट पैसेंजर खड़ी रही. छह बजे शाम से 7:30 तक डेढ़ घंटे दोनों लाइन पर परिचालन ठप रहा.बाद में फतुहा, खुसरूपुर, नदी थाना, दीदारंगज थानों की पुलिस पहुंच कर मामले को शांत कराया .और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया .
समाचार लिखे जाने तक फतुहा रेलवे स्टेशन पर रेल एसपी अशोक कुमार सिंह, फतुहा डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा, एसडीओ राजेश रौशन, बीडीओ मृत्युंजय कुमार सहित भारी संख्या में रेल और स्थानीय पुलिस कैंप कर रही थी. फतुहा रेलवे स्टेशन परिसर के नीचे रेलवे का बिजली पावर हाउस है. जहां वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड के शैदपुर हुलासपुर गांव निवासी सोहन राय का पुत्र रमेश राय (35) कार्यरत था.
वह वर्तमान में कुर्था खुसरूपुर में रहता था. शनिवार की शाम उसका शव संदिग्ध अवस्था में पावर हाउस में मिला. उसकी गर्दन में गमछा लटका था. काफी संख्या में फतुहा रेल थाना पहुंच हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने को कहा, लेकिन रेल थाने की पुलिस ने करेंट लगने से मौत होने की बात कही और बताया कि यह लोकल थाने का मामला है.
इस पर परिजन भड़क गये और रेल पुलिस कार्यालय, आरपीएफ पोस्ट कार्यालय पर हंगामा करते हुए पत्थरबाजी करने लगे.पत्थरबाजी होता देख सभी पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए. इस दौरान एक घंटे तक परिजनों ने पूरे स्टेशन परिसर में हंगामा व तोड़फोड़ किया. रेल पटरी पर लोहे का पाइप, पत्थर व अन्य वस्तुएं रखकर जाम कर दिया.
रेल यात्रियों के साथ भी मारपीट की गयी. इस दौरान अप में मोकामा-पटना सवारी गाड़ी व राजगीर-दानापुर इंटरसिटी के स्टेशन पहुंचने पर पथराव किया गया, जबकि घटना के कारण डाउन में पटना-मोकामा फास्ट पैसेंजर खड़ी रही छह बजे शाम से 7:30 तक डेढ़ घंटे दोनों लाइन पर परिचालन ठप रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement