Advertisement
दानापुर : धोखा देकर शहीद की मां से दस लाख रुपये ठगे
दानापुर : एलआईसी व पोस्ट ऑफिस में रुपये जमा करने का लालच देकर दस लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस संबंध में शहीद प्रकाश कुमार की वृद्धा मां इंद्रामणी देवी ने दानापुर थाना में लिखित मामला दर्ज कराया है . थाने के चित्रकूट नगर रोड नंबर 11 निवासी इंद्रामणी देवी ने […]
दानापुर : एलआईसी व पोस्ट ऑफिस में रुपये जमा करने का लालच देकर दस लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस संबंध में शहीद प्रकाश कुमार की वृद्धा मां इंद्रामणी देवी ने दानापुर थाना में लिखित मामला दर्ज कराया है .
थाने के चित्रकूट नगर रोड नंबर 11 निवासी इंद्रामणी देवी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि मेरा पुत्र प्रकाश कुमार दीपक वायुसेना में कार्यरत था .2009 में विमान दुर्घटना में शहीद हो गया था. मेरे पुत्र के शहीद होने पर सरकार द्वारा दस लाख रुपये दिये थे. उन्होंने बताया कि अपनी बहन देवंती देवी के घर पर वर्तमान पता पर रहने लगी. मेरी बहन के यहां सतीचौड़ बांके लाल के गली निवासी दिनेश कुमार का आना-जाना लगा रहता था. दिनेश ने मुझे बार-बार दस लाख रुपये एलआईसी या पोस्ट ऑफिस में जमा करने के लिए कहा कि अच्छा मुनाफा मिलेगा. दिनेश ने मुझे विश्वास व भरोसा दिया कि आपका पैसा कभी भी नहीं डूबेगा.
उन्होंने बताया कि 13 जनवरी, 2012 को स्टेट बैंक शाखा छपरा का दो चेक से पांच-पांच लाख रुपये का दिनेश को दिया. दिनेश ने विर्ड इंट्रास्ट्रक्चर कॉपोरेशन लिमिटेड के नाम से दो प्राप्ति रसीद पांच-पांच लाख रुपये का दिया था. उन्होंने बताया कि जब दिनेश से पूछा कि एलआईसी या पोस्ट ऑफिस में फिक्स करा देंगे तो नन-बैकिंग में जमा कर दिया.
जब भी दिनेश से ऑफिस के बारे में पता पूछते तो टाल-मटोल करते रहा. उन्होंने बताया कि 18 नवंबर,20 18 को जब दिनेश से पूछा कि मेरा पैसा कहां जमा किया है और कब मिलेगा. इस पर दिनेश मारपीट पर उतारू हो गया और बोला कि अब पैसा नहीं मिलेगा .
22 नवंबर को दिनेश घर पर आकर बोला कि पुलिस में केस की तो जान से मार देंगे. थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement