22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : ब्रांडेड स्टिकर पर बेच रहे ऑर्डिनरी टीवी

बाकरगंज में इलेक्ट्रॉनिक दुकान व गोदाम में छापेमारी पटना : राजधानी में इलेक्ट्रॉनिक सामानों के बड़े बाजार बाकरगंज में डुप्लीकेसी का बड़ा मामला सामने आया है. पुलिस ने बाकरगंज के जानकी मार्केट में आरएस इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान पर छापेमारी कर यहां से ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बेची जा रही दर्जन भर टीवी बरामद किया. पुलिस […]

बाकरगंज में इलेक्ट्रॉनिक दुकान व गोदाम में छापेमारी
पटना : राजधानी में इलेक्ट्रॉनिक सामानों के बड़े बाजार बाकरगंज में डुप्लीकेसी का बड़ा मामला सामने आया है. पुलिस ने बाकरगंज के जानकी मार्केट में आरएस इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान पर छापेमारी कर यहां से ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बेची जा रही दर्जन भर टीवी बरामद किया. पुलिस ने दुकानदार राजू कुमार और एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान दोनों की निशानदेही पर दुकान के गोदाम में भी छापेमारी की.
छापेमारी के लिए गोदाम में पुलिस के पहुंचने के बाद इस मामले में और भी बड़ा खुलासा हुआ. गोदाम में सैकड़ों ऐसे कार्टन मिले जिसमें टीवी पैक करके रखी गयी थी. टीवी और कार्टन पर किसी मैनुफैक्चरिंग कंपनी का नाम, पता नहीं था. जाच के दौरान गोदाम से ही ब्रांडेड कंपनी सोनी, सैमसंग, एलजी, माइक्रोमैक्स समेत अन्य ब्रांड के स्टिकर मिले.
पुलिस का कहना है कि लोकल पार्ट के जरिये टीवी तैयार की जाती थी और फिर ब्रांडेड कंपनियों के स्टीकर को लेकर चार गुने दाम पर टीवी को बेच दिया जाता था. पुलिस इस मामले में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
दो साल से चल रहा था धंधा, नेपाल तक भेजा जाता था टीवी : बाकरगंज से माल बिहार और बिहार के बाहर भी भेजे जाते थे. पुलिस सूत्रों कि मानें तो बिहार के अन्य जिलों में सेलिंग के अलावा नेपाल तक में टीवी भेजा जाता था. डुप्लीकेसी का यह बाजार पिछले दो सालों से चल रहा था, लेकिन पुलिस को अब भनक लगी है.
हालांकि दुकानदार का कहना है कि तीन महीने से ही वह धंधा कर रहा था, लेकिन जिस तरह से उसके गोदाम में टीवी के सैकड़ों कार्टन मिले हैं, उससे साफ है कि यह धंधा पूरे शबाब पर था. दुकानदार ने इससे बड़ी कमाई की है. छापेमारी के दौरान एसएसपी मनु महाराज, टाउन डीएसपी सुरेश, पीरबहोर थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. पुलिस डुप्लीकेट माल को तैयार करने वाले पूरे गैंग को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें