Advertisement
गंगा घाटों की ओर जाने वाले श्रद्धालु रूट प्लान का रखें विशेष ध्यान
पटना : महापर्व छठ के अवसर पर गंगा घाटों की ओर जाने वाले श्रद्धालु रूट प्लान का विशेष ध्यान रखें नहीं तो असुविधा होगी. शनिवार को पटना ट्रैफिक पुलिस ने छठ का रूट प्लान जारी किया. इसके अनुसार छठव्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंगलवार (13.11.18) को दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक […]
पटना : महापर्व छठ के अवसर पर गंगा घाटों की ओर जाने वाले श्रद्धालु रूट प्लान का विशेष ध्यान रखें नहीं तो असुविधा होगी. शनिवार को पटना ट्रैफिक पुलिस ने छठ का रूट प्लान जारी किया. इसके अनुसार छठव्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंगलवार (13.11.18) को दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक एवं बुधवार (14.11.18) को सुबह 2 से 8 बजे तक पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी.
छठ घाटों की ओर जाने वाले कुछ सड़कों पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा जबकि कुछ सड़कों पर केवल छठव्रतियों के वाहनों को जाने की अनुमति होगी. पटना जिला में बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश मंगलवार के पूर्वाह्न 10 बजे से बुधवार के पूर्वाह्न 10 बजे तक वर्जित रहेगा.
व्यावसायिक वाहन एवं मिनी बस की व्यवस्था
नगर बस सेवा : स्टेशन, जीपीओ होते हुए बेली रोड से दानापुर या खगौल जाने वाली बस किसी भी परिस्थिति में गांधी मैदान नहीं आयेंगी. ये वाहन स्टेशन से ही अपने गंतव्य स्थल की ओर जायेंगी.
टेंपो एवं अन्य वाहन : पटना सिटी की ओर से गांधी मैदान आने वाली टेंपू/व्यवसायिक वाहन गायघाट से दक्षिण मुड़ कर बिस्कोमान गोलंबर होते हुए पुरानी बाईपास होते हुए गांधी मैदान एवं अन्य जगहों पर जायेगी. गांधी मैदान से गायघाट/अशोक राजपथ में जाने वाली वाहन, एक्जीविशन रोड होते हुए राजेंद्र नगर पुल से बहादुरपुर गुमटी होते हुए बाइपास, अगमकुआं से बाइपास थाना तक जायेंगी.
अशोक राजपथ से गांधी मैदान नहीं आयेंगे वाहन
यदि कोई वाहन (छठव्रती के वाहन को छोड़कर) गायघाट से अशोक राजपथ में किसी कारणवश आ जाती है तो गांधी चौक से निचली रोड में डायवर्ट हो जायेंगी. किसी भी परिस्थिति में अशोक राजपथ होते हुए सीधे गांधी मैदान नहीं आयेंगी.
इस तरह से होगा वाहनों का रूट और ऐसी होगी पार्किंग की व्यवस्था
पाटीपुल घाट/दीघा घाट/शिवा घाट/मीनार घाट (दीघा) : इन सभी घाटों पर आने वाले छठव्रतियों/श्रद्धालुओं के वाहन संबंधित घाट के निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे और वहां से श्रद्धालु पैदल उक्त घाटों पर जायेंगे.
जेपी सेतु
1. मंगलवार को केवल रात्रि 9 से 1 बजे तक की अवधि में ही बड़े व भारी वाहनों का परिचालन होगा.
2. छोटी वाहनों का परिचालन मंगलवार के 2 से 5 बजे तक उत्तर से दक्षिण की ओर और 5 से 7 बजे तक दक्षिण से उत्तर की ओर होगा. इसी प्रकार, बुधवार को 3 से 6 बजे पूर्वाह्न तक उत्तर से दक्षिण की ओर यातायात जायेंगी एवं 6 से 8 बजे पूर्वाह्न तक दक्षिण से उत्तर की ओर यातायात का परिचालन होगा.
3. जेपी सेतु से आने वाले छठव्रतियों/श्रद्धालुओं के वाहन जेपी सेतु एप्रोच पथ के उत्तर मंदिर के पास निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क होंगे.
गेट नं-92 एवं 93 घाट (दीघा) : इस घाट पर आने वाले छठव्रतियों/श्रद्धालु के सभी बड़ी/छोटी वाहन गेट नं- 93 से प्रवेश कर घाट के किनारे अवस्थित निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे. बड़े वाहनों का निकास गेट नं.-93 से होगा एवं सभी छोटे वाहनों का निकास गेट नं.- 92 से होगा.
गेट नं.- 83 घाट (दीघा) : इस घाट पर आने वाले छठव्रतियों/श्रद्धालु के छोटे वाहन घाट तक जायेंगे और घाट के पास निर्धारित पार्किंग स्थल में वे अपना वाहन पार्क करेंगे. इस घाट पर जाने का रास्ता संकीर्ण है. अतएव उक्त घाट से पैदल छठव्रती/श्रद्धालु के चले जाने के बाद ही पार्क किये गये वाहन का निकास होगा.
बांसघाट : इस घाट पर आने वाले छठव्रतियों/श्रद्धालु के छोटी वाहनों सीधे घाट तक जायेगी और निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क की जायेगी.
कलेक्ट्रेट घाट : इस घाट पर आने वाले छठव्रतियों/श्रद्धालुओं के छोटी वाहनों के लिए दो मार्ग हैं –
1. गांधी मैदान के अंदर पार्क कर एवं वहां से पैदल घाट तक जायेंगे.
2. बांसघाट से प्रवेश कर दाहिने मुड़ कर बने अस्थायी सड़क से कलेक्ट्रेट घाट तक जायेंगे एवं निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क करेंगे एवं वहां से घाट तक पैदल जायेंगे.
टमटम पड़ाव : फुलवारीशरीफ के टमटम पड़ाव से जगदेव पथ के बीच बड़ी वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा. छठव्रतियों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था वेटनरी कॉलेज मैदान एवं कोल्ड स्टोरेज के खाली मैदान में होगी.
कुर्जी मोड़ से राजापुर पुल तक की व्यवस्था
इस मार्ग पर बड़े वाहनोें, बैलगाड़ी एवं ट्रैक्टर का परिचालन बन्द रहेगा.
बोरिंग कैनाल रोड : यह मार्ग बड़े वाहनों, बैलगाड़ी एवं ट्रैक्टर के लिए प्रतिबंधित रहेगा. दानापुर से राजापुर पुल तक के घाट, जिस पर छठव्रती छठ पर्व करने हेतु अपने निजी/व्यवसायिक छोटी वाहन से आते हैं, इनके वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था पक्की सड़क के दक्षिणी फ्लैंक में मुख्य पथ को छोड़कर की गयी है. कोई भी वाहन उत्तरी फ्लैंक में पार्क नहीं होगा.
राजापुर पुल से लेकर पुलिस लाइन गोलंबर तक की व्यवस्था : यह मार्ग पैदल छठव्रतियों एवं छोटी वाहनों के लिए खुला रहेगा.
कोतवाली से पुलिस लाइन रोड : यह मार्ग बड़ी वाहनों, बैलगाड़ी एवं ट्रैक्टर के लिए बंद रहेगा. इस मार्ग पर छठव्रतियों को लेकर आने वाली छोटे वाहन अशोक राजपथ में आकर चिल्ड्रेन पार्क के पास गांधी मैदान गेट नं.- 4 से गांधी मैदान में प्रवेश कर वहीं पार्क करेंगे एवं वहां से छठव्रती/श्रद्धालु कलेक्ट्रेट घाट/किसी अन्य घाट पर पैदल जायेंगे.
कारगिल चौक : कारगिल चौक पर कोई भी वाहन नहीं जायेगी. बारीपथ (बाकरगंज की ओर) से आने वाले छठव्रतियों के छोटे वाहन, गांधी मैदान के पूर्वी गेट नं.- 07 से प्रवेश कर गांधी मैदान के अंदर पार्क होंगे एवं वहां से छठव्रती घाटों के लिए पैदल प्रस्थान करेंगे. इसीप्रकार एक्जीविशन रोड/फ्रेजर रोड से आने वाले छठव्रतियों के छोटे वाहन रामगुलाम चौक के पास गांधी मैदान गेट नं- 10 से गांधी मैदान में प्रवेश कर गांधी मैदान के अंदर वाहन पार्क करेंगे एवं वहां से छठव्रती पैदल घाट जायेंगे.
पटना कॉलेज : बारी पथ से अशोक राजपथ में जाने वाले छठव्रतियों/श्रद्धालुओं के वाहन केवल खजांची रोड से अशोक राजपथ में जायेंगे एवं वाहन को पटना कॉलेज मैदान में पार्क कर वहां से पैदल घाट तक जायेंगे. खजांची रोड में केवल दक्षिण से उत्तर की तरफ (अशोक राजपथ) वाहनों का परिचालन किया जायेगा.
सायंस कॉलेज : एनी बेसेंट रोड, रमना रोड, कुनकुन सिंह लेन से आने वाली सभी वाहन साईंस कॉलेज में आकर पार्क होंगे तथा वहां से छठव्रती गाड़ी पार्क कर पैदल विभिन्न घाटों के लिए प्रस्थान करेंगे. वाहन को एनआईटी मोड़ से आगे प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
गायघाट की ओर जाने वाले वाहन : वैसे बड़े/छोटे वाहन जो छठव्रती को लेकर गायघाट की ओर जाना चाहते हैं, वे पुरानी बाइपास अथवा न्यू बाईपास से सीधे धनुकी मोड़, शीतला माता मंदिर अथवा बिस्कोमान गोलंबर से गायघाट चली जायेंगे. वाहनों को गायघाट पुल के नीचे, हाथिया बगान आलमगंज एवं लोहा गोदाम आलमगंज में निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क किया जायेगा और वहां से छठव्रती पैदल घाट तक जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement