21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा और लोजपा से हमारा गठबंधन, अभी जदयू से नहीं – उपेंद्र कुशवाहा

पटना : रालोसपा के मुखिया और केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि उनका भाजपा और लाेजपा से तो गठबंधन है, लेकिन जदयू से अभी गठबंधन नहीं है. हम उनकी तरह आये गये वाले नहीं हैं. अभी सीट शेयरिंग की बात अधूरी है. एनडीए में जब तक हमारी बात नहीं […]

पटना : रालोसपा के मुखिया और केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि उनका भाजपा और लाेजपा से तो गठबंधन है, लेकिन जदयू से अभी गठबंधन नहीं है. हम उनकी तरह आये गये वाले नहीं हैं. अभी सीट शेयरिंग की बात अधूरी है. एनडीए में जब तक हमारी बात नहीं होगी, सीट शेयरिंग की घोषणा नहीं होगी.
राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद अब इतिहास हो गये हैं. तेजस्वी प्रसाद यादव अभी ट्रेनी हैं, उनकी परीक्षा होनी अभी बाकी है. कुशवाहा ने शुक्रवार को रालाेसपा प्रदेश मुख्यालय में पत्रकार सम्मेलन में कहा कि वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव से अपनी पूरी बात कह चुके हैं.
2014 के लोकसभा चुनाव में हमारी जो ताकत थी उससे तीन सीट जीती. अभी हमारी ताकत बढ़ी है. हमारी मांग है कि रालोसपा को बढ़ी हुई ताकत के आधार पर सीट मिलनी चाहिए. यह संख्या तीन से कम नहीं होगी. नीतीश कुमार के मंत्रीमंडल विस्तार में शामिल होने की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि वह बासी भात नहीं खाते हैं. मैं नीतीश कुमार के व्यवहार से राजनीतिक और व्यक्तिगत रूप से आहत हूं. उन्होंने मेरे लिए गलत शब्द (नीच) का उपयोग किया है.
ऐसा क्यों कहा गया, ये बात साफ होनी चाहिए. नीतीश कुमार के इरादे गलत नहीं हैं तो वह पब्लिक डोमेन में इसकी सफाई दें. इस बारे में अमित शाह को जरूरत पर पत्र भी लिखूंगा. नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे. रालोसपा 28 नवंबर को महात्मा फूले की पुण्यतिथि को ऊंच-नीच मानसिकता विरोधी दिवस के रूप में मनायेगी. सभी जिलों में शिक्षा सुधार जन जन का अधिकार अभियान शुरू करेंगे.
जदयू से हाथ मिलाने के बाद बीजेपी ने उपेंद्र कुशवाहा को दरकिनार कर दिया है इस सवाल पर रालोसपा प्रमुख का कहना था कि ऐसा नहीं है. अमित शाह ने दिल्ली से कहा था कि दो-तीन दिन में सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी जाएगी. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया है. मेरे से बात हुए बिना इसकी घोषणा नहीं होगी. मेरा मानना है कि एनडीए जिधर घूमेगा उपेंद्र को साथ लेकर घूमेगा.
शिक्षकों की भर्ती को बने बीपीएससी जैसी संस्था
पटना. केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सरकार को सुझाव दिया है कि वह शिक्षकों की भर्ती के लिए बीपीएससी जैसी संस्था का गठन करे. राज्य में मानव संसाधन का माहौल नहीं है. शिक्षकों का अभाव है. शिक्षकों की जो बहाली हुई है वह गुणवत्तावाली नहीं हैं.
शिक्षक स्कूल भी नहीं पहुंच रहे हैं. गुणवत्ता विहीन शिक्षकों को शिक्षा कार्य से हटाकर दूसरे विभागों में भेज दिया जाये. उपस्थिति बायोमैट्रिक होनी चाहिये. केंद्रीय मंत्री का कहना था कि रालोसपा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को लगातार प्रयास कर रही है. राज्य सरकार को उसकी मांगों पर विचार करना होगा. 28 नवंबर से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें