13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तलाक पर तेज प्रताप ने तोड़ी चुप्पी, बोले- राजनीतिक फायदे के लिए करायी शादी, चिंतित लालू ने नहीं खाया दोपहर का खाना

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या से तलाक मामले में दूसरे दिन चुप्पी तोड़ी है. एक निजी चैनल से फोन पर हुई बातचीत में तेज प्रताप ने कहा कि मेरी शादी राजनीतिक फायदे के लिए करायी गयी. दांपत्य जीवन में उन्हें पत्नी के […]

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या से तलाक मामले में दूसरे दिन चुप्पी तोड़ी है. एक निजी चैनल से फोन पर हुई बातचीत में तेज प्रताप ने कहा कि मेरी शादी राजनीतिक फायदे के लिए करायी गयी. दांपत्य जीवन में उन्हें पत्नी के व्यवहार से काफी दुख पहुंचा है, इसलिए वो तलाक से पीछे नहीं हटेंगे.

उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या साउथ पोल हैं, तो मैं नॉर्थ पोल. काफी समय से हम दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था. पापा और मम्मी के सामने भी कई बार झगड़ा हुआ. लेकिन, सब देख कर नजर अंदाज करते रहे. अब तीर कमान से निकल चुका है. पीछे नहीं हटूंगा. उन्होंने कहा कि शादी को लेकर मम्मी-पापा ने मेरी बात नहीं सुनी. उन्होंने हमको मोहरा बनाया. घुट-घुट कर जीने से अच्छा है कि रास्ता ही अलग हो जाये.

लालू से लंबी बातचीत के बाद भी नहीं बदला फैसला

रांची : रिम्स के पेईंग वार्ड में तेजप्रताप यादव दोपहर 2.50 बजे पिता लालू प्रसाद से मिले. करीब 2:45 मिनट तक बंद कमरे में चली बातचीत के बाद भी कोई ठोस फैसला निकलकर नहीं आया. शाम 5:35 बजे तेज प्रताप लालू प्रसाद से मिलकर बाहर निकले और मीडिया को बताया कि हमारा जो फैसला है, वह अडिग है. यह पूछे जाने पर कि लालू प्रसाद से बातचीत में क्या निर्णय हुआ, उन्होंने कहा कि पिता ने कहा है कि वह घर आयेंगे और परिवार के सदस्याें से बातचीत करेंगे.

हमको उनके आने का इंतजार रहेगा. पत्रकाराें को तेजप्रताप ने यहां भी कहा कि वह घुट- घुट कर नहीं जी सकते हैं. इसपर जब उनसे पूछा गया कि आखिर घुट-घुट कर जीने की वजह क्या है? इसपर तेजप्रताप ने कहा कि मैं यह आपको बताना मुनासिब नहीं समझता हूं. 29 नंवबर को कोर्ट के सामने अपनी पीड़ा बताऊंगा. इधर, सुबह से रांची की मीडिया तेजप्रताप के आने का इंतजार कर रही थी, लेकिन वह दोपहर करीब 2:50 बजे रिम्स के पेईंग वार्ड पहुंचे.

चिंतित लालू प्रसाद ने नहीं खाया दोपहर का खाना

लालू प्रसाद सुबह से तेजप्रताप के आने का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने सुबह में चार अंडा का सेफद वाला भाग व दो सेब खाया था. इसके बाद वह तेजप्रताप का इंतजार करने लगे. दोपहर में तेज प्रताप के आने के बाद लालू ने उनसे बातचीत की. इसके कारण वह दोपहर का खाना नहीं खा पाये. खाना नहीं खाने के कारण लालू को इंसुलिन का डोज नहीं दिया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel