Advertisement
पटना : शिक्षा मंत्री से पुस्तकालय अध्यक्षों के रिक्त पदों पर बहाली की मांग
पटना : ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन एसोसिएशन के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा से मिल कर उनसे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पुस्तकालय अध्यक्षों की नियुक्ति की मांग की. ज्ञात हो कि पूरे बिहार में कुल 59 डाइट केंद्र हैं और प्रत्येक में एक पुस्तकालय अध्यक्ष एवं एक […]
पटना : ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन एसोसिएशन के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा से मिल कर उनसे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पुस्तकालय अध्यक्षों की नियुक्ति की मांग की.
ज्ञात हो कि पूरे बिहार में कुल 59 डाइट केंद्र हैं और प्रत्येक में एक पुस्तकालय अध्यक्ष एवं एक सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष के होने का प्रावधान है. इस पर मंत्री जी ने गंभीरता दिखाते हुए सोमवार को विस्तार से इस पर चर्चा करने के लिए कार्यालय बुलाया है.
एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह एवं सचिव राहुल कुमार सिंह ने आगामी विधानसभा में होने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान विशाल आंदोलन करने की बात कही हैं. इसी मामले में सदस्यों ने नितिन नवीन (विधायक) से मुलाकात की एवं उनसे भी बहाली से संबंधित बातों को रखा. मौके पर मीडिया प्रभारी नवनीत सिंह ने कहा कि राज्य में कई विभागों में पुस्तकालय अध्यक्ष के पद काफी संख्या में रिक्त हैं. अगर सरकार थोड़ा ध्यान देती है, तो पाठ्यक्रम किये हुए विद्यार्थियों की बहाली से बेरोजगारी दूर की जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement