पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शुक्रवार को 60वीं से 62वीं सम्मिलित संयुक्त मुख्य (लिखित) परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी. परीक्षा में 1650 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. आयोग की ओर से बताया गया है कि सफल उम्मीदवारों में अनारक्षित कोटि 325 रिक्तियों के विरुद्ध 827, अनुसूचित जाति कोटि की 105 रिक्तियों के विरुद्ध 275, अनुसूचित जनजाति कोटि की पांच रिक्तियों के विरुद्ध 13, अत्यंत पिछड़ा वर्ग की 112 रिक्तियों के विरुद्ध 286, पिछड़ा वर्ग कोटि की 77 रिक्तियों के विरुद्ध 203 तथा पिछड़े वर्ग की महिला कोटि की 18 रिक्तियों के विरुद्ध 46 अभ्यर्थी शामिल हैं.
विदित हो कि पिछले 27, 28, 29 अप्रैल और चार मई को पटना स्थित विभिन्न केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है. राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 642 पदों के लिए नियुक्ति निकाली गयी थी. परीक्षा परिणामों के साथ ही आयोग ने साक्षात्कार की तिथि भी घोषित कर दी है. साक्षात्कार 21 नवंबर से आरंभ होगा. आगामी दिनों में आयोग की वेबसाइट पर साक्षात्कार के शेड्यूल की घोषणा की जायेगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट देखते रहने की सलाह दी गयी है, क्योंकि अलग से डाक के माध्यम से इसकी सूचना नहीं दी जायेगी.