13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सत्यापन नहीं, छात्रवृत्ति पर संकट

एससी-एसटी, ओबीसी व ईबीसी छात्र-छात्राओं को होगी परेशानी 31 अक्टूबर अंतिम तिथि पटना : एससी-एसटी, ओबीसी व ईबीसी छात्र-छात्राओं की ओर से छात्रवृत्ति के लिये दिये गये आवेदन का वेरिफिकेशन नहीं होने से छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. कल्याण विभाग की ओर से चलाये जा रहे पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत पिछड़ा/अतिपिछड़ा […]

एससी-एसटी, ओबीसी व ईबीसी छात्र-छात्राओं को होगी परेशानी
31 अक्टूबर अंतिम तिथि
पटना : एससी-एसटी, ओबीसी व ईबीसी छात्र-छात्राओं की ओर से छात्रवृत्ति के लिये दिये गये आवेदन का वेरिफिकेशन नहीं होने से छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. कल्याण विभाग की ओर से चलाये जा रहे पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत पिछड़ा/अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है. इसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है और अगर यह समय पर नहीं हुआ, तो बड़ी संख्या में छात्र छात्रवृत्ति से वंचित रह जायेंगे. छात्र लगातार इसको लेकर कॉलेजों में हंगामा कर रहे हैं.
पटना कॉलेज में सोमवार को भी छात्रों ने प्राचार्य प्रो एजाज अली अरशद के पास गये और इस समस्या को रखा. छात्र इसको लेकर सशंकित हैं कि अगर उनका वेरिफिकेशन नहीं हुआ, तो फिर वे छात्रवृत्ति से वंचित रह जायेंगे.
छात्र अपने छात्रवृत्ति को लेकर आशंकित : पटना कॉलेज की ओर से एससी-एसटी, ओबीसी, ईबीसी छात्र-छात्राओं की सूची छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन की स्क्रूटनी के लिए कल्याण विभाग कार्यालय में स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज चुका है. इसके बाद इनकी सूची ई-मेल से भी भेजी गयी है. भेजी गयी सूची में 112 छात्र-छात्राएं थे जिसमें विभाग की वेबसाइट पर कुछ छात्र-छात्राओं का वेरिफिकेशन सूची दिखा और उसे वेरिफिकेशन कर दिया गया है.
अन्य सभी छात्र-छात्राओं का वेरिफिकेशन कल्याण विभाग की वेबसाइट पर नहीं दिख रहा है. कॉलेज कल्याण विभाग से पत्र में आग्रह भी किया है कि पटना कॉलेज के छूटे हुए सभी एससी-एसटी, ओबीसी व ईबीसी छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिए वेबसाइट पर वेरिफिकेशन लिस्ट अपलोड की जाये.
क्योंकि, इसके बाद ही कॉलेज की ओर से वेरिफिकेशन किया जा सकता है. छात्र-छात्राओं की सूची की छायाप्रति भी विभाग को अनुलग्नक कर दी गयी थी. लेकिन, उक्त पत्र का अब तक जवाब नहीं आया. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को भी कॉलेज की ओर से किसी कर्मचारी को इसके लिए विभाग भेजा गया है. इधर छात्र अपने छात्रवृत्ति को लेकर आशंकित हैं कि उन्हें मिलेगा या नहीं.
छात्रों ने की तिथि बढ़ाने की मांग
पटना कॉलेज के एक छात्र ने बताया कि एक कॉलेज को एक से अधिक यूजर आईडी व पासवर्ड जारी हुआ है. हर एक यूजर आईडी व पासवर्ड पर थोड़े-थोड़े छात्रों का नाम दिख रहा है. सारे आईडी को खोलने पर ही सारे छात्रों का वेरिफिकेशन संभव है. विभाग के अधिकारी छुट्टी पर हैं और कर्मचारी उनकी गैर हाजिरी में कॉलेज के पत्र का जबाव देने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर वेरिफिकेशन नहीं कर सकते हैं तो फिर इसकी तिथि को बढ़ाया जाना चाहिए.
कई का वेरिफिकेशन नहीं
छात्र लगातार इस समस्या को लेकर आ रहे हैं. इसको लेकर कॉलेज ने पत्राचार किया है. कुछ छात्रों का वेरिफिकेशन हुआ भी है. लेकिन, अभी भी कई छात्रों का वेरिफिकेशन नहीं हुआ है, वे हमारे पास आ रहे हैं. हमने विभाग को इस संबंध में पत्र भी भेजा था़ लेकिन, कोई जवाब नहीं आया.
एजाज अली अरशद, प्राचार्य, पटना कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें