Advertisement
सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन का प्लांट लगायेगी राज्य सरकार
ऊर्जा विभाग यह प्रस्ताव कैबिनेट में पेश करने की तैयारी कर रहा है पटना : प्रदेश में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन का प्लांट राज्य सरकार लगायेगी. इससे संबंधित प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट में पेश किया जायेगा. इसकी तैयारी चल रही है. पहले चरण में फिलहाल कजरा और पीरपैंती में ये सोलर प्लांट लगाये जायेंगे. […]
ऊर्जा विभाग यह प्रस्ताव कैबिनेट में पेश करने की तैयारी कर रहा है
पटना : प्रदेश में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन का प्लांट राज्य सरकार लगायेगी. इससे संबंधित प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट में पेश किया जायेगा. इसकी तैयारी चल रही है. पहले चरण में फिलहाल कजरा और पीरपैंती में ये सोलर प्लांट लगाये जायेंगे. राज्य की बिजली उत्पादन इकाइयां एनटीपीसी के हवाले करने के बाद बिजली उत्पादन क्षेत्र में राज्य सरकार की यह बड़ी पहल मानी जा रही है.
सूत्रों का कहना है कि राज्य में बिजली उत्पादन के लिए पहले कजरा और पीरपैंती में थर्मल पावर प्लांट लगाने की योजना थी. इसके लिए 660 मेगावाट के दो प्लांट लगाने के लिए एनटीपीसी से करार भी हुआ था, लेकिन कुछ कारणों से यह संभव नहीं हो सका.
बाद में वहां सोलर पावर प्लांट लगाने की मुख्यमंत्री ने भी इच्छा जतायी थी. इसी के तहत ऊर्जा विभाग इसकी तैयारी कर रहा है. फिलहाल कजरा और पीरपैंती में ये सोलर पावर प्लांट लगाये जायेंगे.
क्या कहते हैं मंत्री
ऊर्जा विभाग के मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में सोलर पावर प्लांट राज्य सरकार लगायेगी. इसका मकसद सौर ऊर्जा द्वारा राज्य में बिजली के उत्पादन को बढ़ावा देना है. इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसे विभाग जल्द ही कैबिनेट में पेश करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement