Advertisement
बेऊर जेल अस्पताल के शौचालय में पजामा के नाड़े से लगायी फांसी, अपहरण और हत्या मामले में गोवर्धन को हुई थी सजा
पटना/फुलवारी शरीफ : बेऊर जेल के अस्पताल में भर्ती सजायाफ्ता कैदी गाेवर्धन उर्फ गोबरी (40 वर्ष) ने शौचालय में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. वह सुबह करीब 8 बजे शौचालय में गया था. इस दौरान पजामे के नाड़े को गले में फंसाया और एक डंडे में नाड़ा बांधकर दरवाजे के कुंडी से लटक […]
पटना/फुलवारी शरीफ : बेऊर जेल के अस्पताल में भर्ती सजायाफ्ता कैदी गाेवर्धन उर्फ गोबरी (40 वर्ष) ने शौचालय में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. वह सुबह करीब 8 बजे शौचालय में गया था. इस दौरान पजामे के नाड़े को गले में फंसाया और एक डंडे में नाड़ा बांधकर दरवाजे के कुंडी से लटक गया.
कैदी की मौत की खबर से जेल अस्पताल में हडकंप मच गया. जेल प्रशासन का कहना है कि कैदियों की सूचना पर उसे तत्काल पीएमसीएच भेजा गया. उस समय उसकी सांस चल रही थी, लेकिन कुछ ही देर बाद उसी मौत हो गयी. मृतक कैदी मनेर के शेरपुर का रहने वाला था. वह अपहरण, हत्या के मामले में सजा काट रहा था. जेल प्रशासन के मुताबिक उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी और जेल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था.
दो कैदियों को कर चुका था घायल : गोवर्धन उर्फ गोबरी पहले फुलवारी शरीफ जेल में बंद था. अक्टूबर 2017 में उसे बेऊर जेल में शिफ्ट किया गया था. उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं होने से अक्सर वह मारपीट करता रहता था. काफी दिनों से वह जेल अस्पताल में भर्ती था. पूर्व में अस्पताल में उसने दो कैदियों से मारपीट कर दोनों को चोट पहुंचाया था.
पत्नी को मिली थी जमानत
गोवर्धन उर्फ गोबरी हत्या और अपहरण के मामले में पिछले कई सालों से जेल में बंद था. इसके साथ इसकी पत्नी भी जेल में बंद थी. हालांकि पिछले साल गोबरी की पत्नी को जमानत मिल गयी थी, लेकिन गोबरी को उम्रकैद की सजा हो गयी थी. इसके बाद से ही वह और हिंसक हो गया था. जेल प्रशासन के अनुसार ज्यादात्तर उसे जेल अस्पताल में ही रखा जाता था. शनिवार को उसने सुसाइड कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement