बाढ़ : केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह ने देश में बिजली की एकसमान दर की संभावना को नकार दिया. उन्होंने कहा कि विभिन्न पहलुओं की वजह से दर में अंतर आयेगा. उन्होंने संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में कहा कि बिजली की दर केंद्र और राज्य के विद्युत नियामक आयोग निर्धारित करते हैं. इसके अलावा विभिन्न संयंत्रों तक कोयले की ढुलाई की लागत भिन्न होती है.
केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह ने कहा, इसके अलावा विभिन्न राज्य सरकारों का देश के विभिन्न विद्युत संयंत्रों के साथ अलग-अलग करार हैं. बिहार एकसमान बिजली दर की प्रमुखता से मांग करता रहा है. सिंह ने कहा कि बिजली की दर से जुड़ी विचाराधीन नीति सभी राज्य सरकारों से सलाह-मशविरा के बाद ही लागू की जायेगी.