Advertisement
दिल्ली में नीतीश कुमार और अमित शाह ने बैठक के बाद किया एलान, बिहार में जदयू और भाजपा बराबर सीटों पर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
नयी दिल्ली : अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में जदयू और भाजपा के बीच सीट बंटवारे पर सहमति हो गयी है. दोनों दल बराबर – बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच शुक्रवार को दिल्ली में हुई बैठक के बाद इसकी […]
नयी दिल्ली : अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में जदयू और भाजपा के बीच सीट बंटवारे पर सहमति हो गयी है. दोनों दल बराबर – बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच शुक्रवार को दिल्ली में हुई बैठक के बाद इसकी घोषणा की गयी.
कितनी और किन-किन सीटों पर कौन-सा दल चुनाव लड़ेगा, इसकी घोषणा एनडीए के दूसरे घटक दलों लोजपा और रालोसपा से बातचीत के बाद दो-तीन दिनों में कर दी जायेगी. 40 मिनट तक चली बैठक के बाद अमित शाह ने संवाददाताओं को बताया कि बहुत दिनों से बिहार में लोकसभा चुनाव के संबंध में सभी साथी दलों से चर्चा चल रही थी.
इस बारे में विस्तृत चर्चा हुई और फिर यह तय हुआ कि दोनों पार्टियां बराबर -बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और बाकी साथियों को भी सम्मानजनक जगह मिलेगी. अगले दो -तीन दिनों में सीटों की संख्या के बारे में घोषणा होगी. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में सभी घटक दलों का एक ही मत है कि 2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत प्राप्त करना है. उन्होंने कहा कि विपक्ष जानबूझकर एनडीए में विवाद की खबर को प्रचारित कर रहा है. सभी दलों से बातचीत करने के बाद जल्द ही सीटों के संख्या की घोषणा कर दी जायेगी.
भाजपा अध्यक्ष बोले
अगले दो -तीन दिनों में सीटों की संख्या की घोषणा
रामविलास, कुशवाहा भी एनडीए संग
नीतीश, रामविलास, सुशील मोदी बिहार में अभियान का करेंगे नेतृत्व
सहयोगी दलों से भी वार्ता : नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा कि बातचीत हो चुकी है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जैसी घोषणा की कि लोकसभा चुनाव में जदयू और भाजपा बराबर-बराबर सीटों पर लड़ेंगे. बाकी सहयोगी दलों से भी अंतिम दौर की बातचीत चल रही है. दो-तीन दिनों के अंदर किसको कितनी सीटें और कौन-कौन-सी सीट मिलेंगी, इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जायेगी. रामविलास, उपेंद्र भी रहेंगे साथ
शाह ने कहा, यह भी तय हुआ है कि बिहार में नीतीश कुमार, रामविलास पासवान व सुशील मोदी पूरे अभियान को नेतृत्व प्रदान करेंगे. उपेंद्र कुशवाहा के बारे में सवाल पर कहा कि वह भी हमारे साथी है और सभी एक साथ हैं. एक सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि सैद्धांतिक बातें तय होने के बाद कौन किन-किन सीटों पर लड़ेगा, इस बारे में बिहार की पार्टी इकाई व नीतीश कुमार चर्चा करके चीजें तय कर लेंगे.
16-16 सीटों पर दोनों दल लड़ेंगे !
सूत्रों का कहना है कि भाजपा और जदयू 16-16 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. पांच सीट लोजपा, दो सीट रालोसपा और एक सीट अरुण कुमार को दी जा सकती है. गौरतलब है कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें है. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा 22, राजद 4, जदयू 2, लोजपा 6 और रालोसपा 3, कांग्रेस 2 और एनसीपी एक सीट जीतने में कामयाब रही थी.
प्रधानमंत्री से भी मिले मुख्यमंत्री
शुक्रवार को दिल्ली एम्स में रुटीन चेकअप कराने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मिले. दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक मुलाकात हुई. दोनों नेताओं के बीच मौजूदा राजनीतिक स्थिति और राज्य में सूखे की स्थिति और विकास योजनाओं पर चर्चा हुई. पार्टी महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच सुशासन और विकास के मुद्दे पर विचार किया. मुख्यमंत्री ने बिहार में चल रही केंद्रीय योजनाओं में आ रही दिक्कतों की बाबत प्रधानमंत्री को जानकारी दी. योजनाओं के लिए फंड की कमी को दूर करने की मांग मुख्यमंत्री ने की.
पिछले चुनाव में जीत भाजपा
पटना साहिब, पाटलिपुत्र, मधुबनी, दरभंगा, उजियारपुर, गया, सासाराम, नवादा, बेगूसराय, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, महाराजगंज, सारण, आरा, बक्सर, मुजफ्फरपुर, शिवहर, औरंगाबाद व झंझारपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement