17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चूड़ी फैक्टरी से बिहार के12 बालश्रमिक मुक्त कराए गये

जयपुर/पटना : मानव तस्करी विरोधी इकाई और पुलिस की सयुंक्त कार्रवाई में शुक्रवार को चूडी बनाने के एक कारखाने से 12 बाल श्रमिक मुक्त करवाये गए. जयपुर आयुक्तालय के भट्टा बस्ती थानाक्षेत्र में इस कारखाने के मालिक को गिरफ्तार किया गया है. थानाधिकारी शिवदयाल ने बताया कि संजय नगर में चूडी बनाने के एक कारखाने […]

जयपुर/पटना : मानव तस्करी विरोधी इकाई और पुलिस की सयुंक्त कार्रवाई में शुक्रवार को चूडी बनाने के एक कारखाने से 12 बाल श्रमिक मुक्त करवाये गए. जयपुर आयुक्तालय के भट्टा बस्ती थानाक्षेत्र में इस कारखाने के मालिक को गिरफ्तार किया गया है.

थानाधिकारी शिवदयाल ने बताया कि संजय नगर में चूडी बनाने के एक कारखाने से 12 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है. इस संबंध में कारखाना मालिक मोहम्मद अख्तर को भारतीय दंड संहिता की धारा 374,370, 344 और किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम की धारा 75/79 के तहत गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि बिहार निवासी सभी बच्चे 11 वर्ष से 15 वर्ष की आयुवर्ग के हैं. बच्चों के बयान के बाद बच्चों को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें