31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा : पुलिस स्मृति दिवस पर दिवंगत जवानों को दी श्रद्धांजलि

9वीं बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल में हुआ विशेष कार्यक्रम बिहटा : एनडीआरएफ कैंप में रविवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कमांडेंट विजय सिन्हा के नेतृत्व में समस्त जवानों और अधिकारियों ने पिछले एक साल में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल व राज्य पुलिस के शहीद जवानों को याद कर उन शहीदों […]

9वीं बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल में हुआ विशेष कार्यक्रम
बिहटा : एनडीआरएफ कैंप में रविवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कमांडेंट विजय सिन्हा के नेतृत्व में समस्त जवानों और अधिकारियों ने पिछले एक साल में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल व राज्य पुलिस के शहीद जवानों को याद कर उन शहीदों के प्रति शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर कमांडेंट विजय सिन्हा ने कहा कि आज शहीदों की शहादत को सलाम करने का दिन है.
पुलिस स्मरण दिवस पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि : मोकामा. मोकामा घाट सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में रविवार को पुलिस स्मरण दिवस मनाया गया.
इस दौरान शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत ग्रुप केंद्र डीआईजी डीके त्रिपाठी ने की. जवानों ने अपने साथियों की शहादत को याद कर वतन की खातिर मर मिटने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में शहीद जवानों की विरांगनाओं को सम्मानित किया गया. मौके पर नीयाज अहमद, साहिद मासूम, कुमार ब्रजेश, जगदीश, मुकेश गहलोत आदि मौजूद थे.
शहीद की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन: दानापुर. शाहपुर स्थित मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को शहीदों की स्मृति में स्मारक बनाने को लेकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीद बलदेव शर्मा को याद किया गया.
वार्ड पार्षद सुचित्रा देवी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शहीदों की याद में प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने वाले स्कूलों में शहीद की प्रतिमा स्थापित कराने का लिया गया निर्णय बहुत ही सराहनीय है. बलदेव शर्मा 1965 में बीएसएफ में शामिल हुए थे. 26 सितंबर, 1992 को 109 वीं वाहिनी में तैनात शर्मा कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गये थे. मनोज मास्टर ने कहा कि मध्य विद्यालय, शाहपुर में शहीद बलदेव शर्मा की प्रतिमा स्थापित करने की पहल शुरू कर दी गयी है. मौके पर शहीद के पुत्र ओम प्रकाश , राज किशोर सिंह, रमेश कुमार आदि मौजूद थे.
मसौढ़ी : 21 अक्टूबर, 2001 को मसौढ़ी थाने के जगपुरा गांव में उग्रवादियों द्वारा लैंड माइंस से किये गये विस्फोट में मारे गये धनरूआ थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सुमन के 18वें शहादत दिवस पर रविवार को धनरूआ थाने में पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
सभी की अध्यक्षता धनरूआ पंचायत के पूर्व मुखिया योगेंद्र चंद्रवंशी ने की. इस दौरान विभिन्न थानों से आये पुलिस पदाधिकारियों ने धनरूआ थाने में स्थापित शहीद सुमन की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर शहीद सुमन की पत्नी कृष्णा सुमन ने दर्जनों गरीब असहाय बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया.
मौके पर मसौढ़ी एसडीओ संजय कुमार डीएसपी सोनू कुमार राय, धनरूआ थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, मसौढ़ी थानाध्यक्ष शंभु यादव, कादिरगंज थानाध्यक्ष रंजन चौधरी, गौरीचक थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी, पुनपुन थानाध्यक्ष आलोक कुमार, पिपरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार, धनरूआ प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख युगेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें