23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस संस्मरण दिवस पर सलामी देकर शहादत को किया गया याद

पटना : पुलिस संस्मरण दिवस पर रविवार को बिहार पुलिस द्वारा शहीदों के सम्मान में परेड का आयोजन किया गया. पटना के बीएमपी 5 परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में डीजीपी के.एस द्विवेदी, डीजी रैंक के सभी अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर सभी पुलिस पदाधिकारियों ने कर्तव्य के दौरान शहीद […]

पटना : पुलिस संस्मरण दिवस पर रविवार को बिहार पुलिस द्वारा शहीदों के सम्मान में परेड का आयोजन किया गया. पटना के बीएमपी 5 परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में डीजीपी के.एस द्विवेदी, डीजी रैंक के सभी अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर सभी पुलिस पदाधिकारियों ने कर्तव्य के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को बीएमपी-5 में बने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

पुलिस संस्मरण दिवस पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने पुलिस महानिरीक्षक बिहार सेक्टर चारू सिन्हा की अध्यक्षता में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. वर्ष 2018 में सुरक्षा बलों एवं राज्य पुलिस के कुल 416 जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. आईजी चारू सिन्हा ने पूरे देश में सभी अर्द्धसैनिक बलों, पुलिस बलों के साथ विशिष्ट रूप से सीआरपीएफ के जवानों जिन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान देश के लिये शहादत दी उनके गौरवपूर्ण साहस का वर्णन किया. शहीदों की याद में मौन भी धारण किया गया. डीआईजी नीरज कुमार, कमांडेंट रामसुखपाल सिंह आदि अधिकारी और जवान सम्मिलित हुए.

दूसरी ओर, आईटीबीपी के क्षेत्रीय मुख्यालय पर भी पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को याद किया गया. एक सितंबर 2017 से 31 अगस्त 18 के बीच 34 सिपाही और पदाधिकारी शहीद हुए. आठ अधिकारी, 25 अधीनस्थ अधिकारी और 50 जवानों ने शहीदों के लिये दो मिनट का मौन रखा. इस अवसर पर बल के सेनानी (स्टाफ) आरएस गंगोली ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राष्ट्र उनकी शहादत को कभी नहीं भूल पायेगा. हमें उनकी कुर्बानी को सदा याद रखना चाहिए.

विदित हो कि पुलिस संस्मरण दिवस सीआरपीएफ के 10 जवानों की बहादुरी के सम्मान में मनाया जाता है, जब उन्होंने चीनी सैनिकों के दांत खट्टे कर दिये थे. 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्पग में सीआरपीएफ के छोटे गश्ती दल पर काफी संख्या में रहे चीनी सैनिकों ने घात लगाकर हमला किया था, कम संख्या होने के बावजूद जवानों ने चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया था. हमले में सीआरपीएफ के दस जवान बहादुरी के साथ लड़ते हुए शहीद शहीद हो गये थे. जिसमें नौ जवान जो शहीद हुए थे वे तत्कालीन बिहार के रांची शहर (अब झारखंड) के रहने वाले थे. 1961 के पुलिस महानिरीक्षकों के सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया था कि उनके सम्मान में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें