Advertisement
पटना : पीयू में गेस्ट फैकल्टी के लिए 25 अक्टूबर तक करें आवेदन
पटना : पटना विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी की बहाली की जायेगी. इनकी बहाली तात्कालिक तौर पर खाली सीटों पर होगी और जब शिक्षकों की बहाली होगी, तो उन सीटों पर उनका दावा नहीं होगा. यह बहाली एडहॉक पर होगी और इन्हें प्रति क्लास एक हजार रुपये और महीने में 25000 रुपया तनख्वाह दिया जायेगा. बदले […]
पटना : पटना विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी की बहाली की जायेगी. इनकी बहाली तात्कालिक तौर पर खाली सीटों पर होगी और जब शिक्षकों की बहाली होगी, तो उन सीटों पर उनका दावा नहीं होगा. यह बहाली एडहॉक पर होगी और इन्हें प्रति क्लास एक हजार रुपये और महीने में 25000 रुपया तनख्वाह दिया जायेगा.
बदले में वे सामान्य शिक्षकों की तरह ही वहां विभाग में आकर ड्यूटी करेंगे और छात्रों को पढ़ायेंगे. इस बहाली में शिक्षक को लिखित देना होगा कि उक्त सीट पर सरकार द्वारा बहाली होने पर उस सीट पर उनका कोई दावा नहीं होगा. 25 अक्टूबर तक आॅनलाइन आवेदन करना है और उसकी हार्ड कॉपी 31 अक्टूबर तक विवि मुख्यालय में जमा करानी है. इसमें अर्हता वही होगी, जो लेक्चरर बहाली के लिए सरकार ने तय कर रखी है.
वोकेशनल कोर्स में सीटें तय नहीं : वोकेशनल कोर्स के लिए आज तक कभी भी शिक्षकों की बहाली नहीं हुई है. न तो सरकारी शिक्षक न ही एडहॉक शिक्षक. यहां अब तक सिर्फ गेस्ट फैकल्टी से ही काम चलता है और उक्त क्षेत्र के अनुभवी लोग उसमें आकर शिक्षण कार्य करते हैं. विवि द्वारा जारी विज्ञापन में इसका कोई जिक्र नहीं है. चर्चा है कि वोकेशनल कोर्स में भी कुछ सीटों पर बहाली होगी. यह भी सवाल उठता है कि जहां सीटें ही सेंक्शन नहीं हैं, तो किन सीटों पर बहाली होगी.
पहले भी लिये गये थे आवेदन, नहीं हुई बहाली
पटना विश्वविद्यालय में गेस्ट शिक्षकों की बहाली के लिए करीब छह साल पहले वैकेंसी आयी थी, जब प्रो शंभूनाथ सिंह कुलपति थे. उस समय भी इसी प्रकार से बहाली होनी थी. आवेदन भी लिये गये थे. लेकिन आज तक उक्त आवेदनों पर कोई बहाली नहीं हुई. यही नहीं जिन लोगों ने आवेदन किया, उनके पैसे तक वापस नहीं हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement