28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जब्त की जायेगी ब्रजेश ठाकुर की काली कमाई

फर्जी एनजीओ पर बनायी थी संपत्ति पटना : मुजफ्फरपुर के बालिका गृह मामले के मुख्य अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर की काली कमाई जब्त होगी. आर्थिक अपराध इकाई ने पीएमएलए -2002 में निहित प्रावधानों के तहत उसकी मुजफ्फरपुर की 2.65 करोड़ से अधिक की संपत्तियों की जब्ती का प्रस्ताव प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भेज दिया है. जब्त […]

फर्जी एनजीओ पर बनायी थी संपत्ति
पटना : मुजफ्फरपुर के बालिका गृह मामले के मुख्य अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर की काली कमाई जब्त होगी. आर्थिक अपराध इकाई ने पीएमएलए -2002 में निहित प्रावधानों के तहत उसकी मुजफ्फरपुर की 2.65 करोड़ से अधिक की संपत्तियों की जब्ती का प्रस्ताव प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भेज दिया है. जब्त होने वाली प्रापर्टी में ब्रजेश ठाकुर के 12 प्लाट हैं.
एसएसपी मुजफ्फरपुर ने ईओयू को ब्रजेश ठाकुर द्वारा अवैधानिक कार्योें से अर्जित संपत्तियों को जब्त करने के लिये ईओयू को प्रस्ताव भेजा था. ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ महिला थाना मुजफ्फरपुर में दो कांड दर्ज हैं. एक कांड 31 मई को दर्ज हुआ. कांड संख्या (33/18) में ब्रजेश सहित 11 अभियुक्त हैं.
अपराध से अर्जित संपत्ति की जानकारी दें
पटना. आर्थिक अपराध इकाई एक विशेष अभियान के तहत अपराध से अर्जित की गयी संपत्तियों को जब्त कर रही है. लोगों से अपील की गयी है कि वह ऐसे लोगों की सूचना सीधे ईओयू को अपर पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध इकाई , डाॅ श्रीकृष्ष्ण सिंह पथ , बेली रोड पटना 800001 पर लिखित में भेज सकते हैं. ईओयू ने दूरभाष नंबर (0612)2217829 , फैक्स नंबर 0612) 2215553 और ईमेल – igecooffence-bihar@nic.in भी जारी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें