17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड : इन 31 हाईस्कूलों की मान्यता रद्द

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने विभिन्न जिलों के 31 हाईस्कूलों व प्लस टू स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है. साथ ही जांच के दौरान फर्जी विद्यालय दिखाने के मामले में अरवल स्थित एक स्कूल पर प्राथमिकी कराने का निर्णय लिया गया है. बोर्ड ने 2009 व 2011 की इंटरमीडिएट परीक्षा […]

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने विभिन्न जिलों के 31 हाईस्कूलों व प्लस टू स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है. साथ ही जांच के दौरान फर्जी विद्यालय दिखाने के मामले में अरवल स्थित एक स्कूल पर प्राथमिकी कराने का निर्णय लिया गया है.
बोर्ड ने 2009 व 2011 की इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने के मामले में विद्यार्थी राकेश कुमार का 2011 का परीक्षाफल रद्द करते हुए उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय लिया है. सोमवार को बिहार बोर्ड के शासी निकाय की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बोर्ड की ओर से बताया गया है कि संबद्धता समिति की अनुशंसाओं के आलोक में सभी तथ्यों एवं कागजात पर विमर्श करने के बाद यह निर्णय लिया गया है.
इन विद्यालयों की संबद्धता हुई रद्द
जनता उच्च विद्यालय, भलुहार, चौगाई, बांकेबाजार, गया
एसएन ज्ञान निकेतन प्लस टू पब्लिक स्कूल, भेलाई रोड, विष्णुनगर, आरा, भोजपुर
सर्व विद्या प्लस टू उच्चस्तरीय विद्यालय, नरही, चोदी, भोजपुर
बिहार विद्यापीठ उमा शिक्षा नगर, बेलछी, पटना
एमआर वीमेंस माध्यमिक विद्यालय, कलेर, अरवल
सकलदेव सिंह उमा विद्यालय, मोकरी, अरवल
सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वभनटोली, रसूलपुर, कोरीगांव, वैशाली
महथीन मां प्लस उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिहियां, भोजपुर
करीमन ओझा बैगनी उच्च माध्यमिक विद्यालय, सहजौली, आरा, भोजपुर
नंद कुमार सिंह यादव, उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय, लोहाई टोला, भोजपुर
मानो मथुरा उच्च माध्यमिक विद्यालय, मालीचक, वारिसलीगंज, नवादा
सचिया अमृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुपौल, अकबरपुर, नवादा
श्रीकांत विभा उच्च प्लस टू विद्यालय, बेगराजपुर, वारिसलीगंज, नवादा
केशव बिंदेश्वरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, अरवल
सावित्री उच्च माध्यमिक विद्यालय, चौहर, बदरीगढ़, अरवल
बखोरी सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, करपी, अरवल
माता सुमित्र उमा विद्यालय, तेलपा, करपी, अरवल
डॉ भीमराव आंबेडकर उच्च माध्यमिक विद्यालय, करपी, अरवल
दीपा देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय, बैदराबाद, अरवल
रामेश्वर सुदर्शन उच्च माध्यमिक विद्यालय, बराटपुर, औरंगाबाद
महिला उच्च माध्यमिक विद्यालय, ओबरा, औरंगाबाद
फुदो गणेश मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय, पैकांत पसराहा, खगड़िया
संतमती सावित्री उमा विद्यालय, भिरियाही, मुसहरी, खगड़िया
सुरोमणि सुखदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय, फुल्काहाहाट, मधेपुरा
सिद्धेश्वर शांति बालिका उवि फरहेदा, फुलडीह, कोआकोल, नवादा
वीर कुंअर सिंह उच्च विद्यालय प्लस टू शिवपुर, जगदीशपुर, भोजपुर
भगवान सिंह उमा विद्यालय बिक्रमगंज, रोहतास
जेएमडी उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिक्रमगंज, रोहतास
इनकी संबद्धता पुनर्बहाल
कामेश्वर सिंह प्लस टू स्कूल, डुमरांव, बक्सर
मखदुम बख्श मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उतरवाहनी चनपटिया, पश्चिमी चंपारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें