Advertisement
एनओयू में 59 विषयों की होगी पढ़ाई
मुजफ्फरपुर/पटना : यूजीसी के डीईबी (डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो) ने ओडीएल (ओपेन एंड डिस्टेंस लर्निंग) माेड में पढ़ाई के लिए नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी को 59 कोर्सों का अप्रुवल दिया है. ओडीएल काेर्स के मामले में डीईबी से सबसे ज्यादा कोर्स हासिल करने वाला यह देश का दूसरा संस्थान बन गया है. पहले स्थान पर तमिलनाडु ओपेन […]
मुजफ्फरपुर/पटना : यूजीसी के डीईबी (डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो) ने ओडीएल (ओपेन एंड डिस्टेंस लर्निंग) माेड में पढ़ाई के लिए नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी को 59 कोर्सों का अप्रुवल दिया है. ओडीएल काेर्स के मामले में डीईबी से सबसे ज्यादा कोर्स हासिल करने वाला यह देश का दूसरा संस्थान बन गया है. पहले स्थान पर तमिलनाडु ओपेन यूनिवर्सिटी है, जिसे डीईबी ने 82 कोर्सों चलाने की अनुमति दी है.
बिहार में केवल दो संस्थानों को ही डिस्टेंस एजुकेशन के लिए मान्यता मिली है. नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी के अलावा ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी से भी डिस्टेंस मोड में 12 कोर्स पढ़ाये जायेंगे. यह अप्रुवल शैक्षणिक सत्र 2018-19 के बाद के लिए मिला है. 27 सितंबर को आयोग की बैठक हुई थी, जिसमें नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी को 54 और ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी को पांच कोर्सों का अप्रुवल मिला है. इससे पहले दो अगस्त को आयोग की मीटिंग में एनओयू को पांच और मिथिला यूनिवर्सिटी को सात कोर्सों का अप्रुवल मिला था.
कोर्स की लिस्ट भी कर दी अपलोड : ओडीएल मोड में चलने वाले कोर्स में एडमिशन के लिए 20 अक्तूबर अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. यूजीसी के सचिव रजनीश जैन की ओर से इसी हफ्ते एडमिशन के लिए नोटिस जारी किया गया है. इसमें तीन से 20 अक्तूबर तक संबंधित संस्थानों को निर्धारित कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है. साथ ही डीईबी ने यूजीसी के पोर्टल पर अोडीएल मोड में कोर्स चलाने वाले अप्रूव्ड संस्थान और उनको मिले कोर्स की लिस्ट भी अपलोड कर दी है.
बीआरएबीयू को झटका, नहीं मिला मौका
यूजीसी-डीईबी सत्र 2018-19 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. यह सत्र 20 अक्तूबर से शुरू होगा. यूजीसी के नोटिफिकेशन के बाद बीआरएबीयू की उम्मीदों को झटका लगा है. बिहार विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को कोई कोर्स नहीं मिला है. डीईबी से हर साल कोर्स चलाने के लिए अप्रुवल मिलता है. पिछले साल अक्तूबर में प्रस्ताव भी भेजा गया था.
पहले से फंसे हैं 40 हजार से अधिक छात्र : बीआरएबीयू के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में पहले से विभिन्न कोर्सों में नामांकित 40 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में फंसा है.
राजभवन से रेगुलेशन की मंजूरी नहीं होने के कारण तीन साल से परीक्षा अटकी हुई है. इसमें एमफिल व बीएड के छात्रों के पक्ष में हाईकोर्ट से आदेश होने के बाद भी अब तक कोई निर्णय नहीं हो सका है. अन्य यूजी व पीजी लेवल के कोर्स की कोई सुध लेने वाला भी नहीं है.
नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया शुरू
पटना : नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गयी है. इस बार एडमिशन के लिए छात्रों को ज्यादा समय नहीं मिलेगा. यूजीसी के नियमानुसार 20 अक्तूबर तक सभी ओपेन यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया समाप्त करनी है. नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी से एमए, एमएससी, एमकॉम, एमलिस, एमजेएमसी के साथ ग्रेजुएशन में बीए, बीएससी व बीकॉम के साथ अन्य वोकेशनल कोर्सों में भी एडमिशन की प्रक्रिया चालू है. साथ ही स्टूडेंट्स इंटरमीडिएट में भी एडमिशन ले सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement