9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 12 सालों में सड़क निर्माण पर खर्च हुए 1.19 लाख करोड़ रुपये : सुशील मोदी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को कहा कि 2006 के बाद से राज्य में सड़कों के निर्माण और रख-रखाव पर 1.19 लाख करोड़ रुपये खर्च किये गये. उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस के 15 साल के शासन में खर्च किये गये 6,071 करोड़ रुपये के मुकाबले पिछले 12 सालों में 1.19 […]

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को कहा कि 2006 के बाद से राज्य में सड़कों के निर्माण और रख-रखाव पर 1.19 लाख करोड़ रुपये खर्च किये गये. उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस के 15 साल के शासन में खर्च किये गये 6,071 करोड़ रुपये के मुकाबले पिछले 12 सालों में 1.19 लाख करोड़ रुपये खर्च किये गये.

उपमुख्यमंत्री ने कहा, “राजद-कांग्रेस के 1990 से 2005 तक के 15 सालों के शासन के दौरान राज्य में सड़कें बनाने एवं उसके रख-रखाव पर 6,071 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गयी जबकि राज्य ने 2006 के बाद से सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत पर 1.19 लाख करोड़ रुपये खर्च किये हैं जो उसके मुकाबले 19 गुणा ज्यादा है.” मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत राजग सरकार ने पहली बार नवंबर 2006 में राज्य का शासन संभाला था.

नवंबर 2015 से जुलाई 2017 की अवधि को हटा दें जब कुमार ने लालू प्रसाद की राजद के साथ सत्ता साझा की थी तो राज्य में नवंबर 2006 के बाद से राजग का ही शासन रहा है. मोदी ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए ग्रामीण कार्य और सड़क निर्माण विभाग दोनों नई सड़कों के निर्माण के लिए 17,000 करोड़ रुपये खर्च करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त राशि का केवल 15 प्रतिशत सड़कों की मरम्मत और रख-रखाव पर खर्च किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें