Advertisement
पटना : दिव्यांग यात्रियों को बायो टॉयलेट की मिली सुविधा
पटना : ट्रेनों से यात्रा करने वाले दिव्यांग यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. क्योंकि उनके लिए राजेंद्र नगर टर्मिनल पर बायो टॉयलेट की सुविधा शुरू कर दी गयी है. इसके अलावा राजेंद्र नगर टर्मिनल की सुंदरता बढ़े इसके लिए हैरिटेज लोको इंजन टर्मिनल परिसर में लगाया गया है. दोनों सुविधा का उद्घाटन गांधी […]
पटना : ट्रेनों से यात्रा करने वाले दिव्यांग यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. क्योंकि उनके लिए राजेंद्र नगर टर्मिनल पर बायो टॉयलेट की सुविधा शुरू कर दी गयी है.
इसके अलावा राजेंद्र नगर टर्मिनल की सुंदरता बढ़े इसके लिए हैरिटेज लोको इंजन टर्मिनल परिसर में लगाया गया है. दोनों सुविधा का उद्घाटन गांधी जयंती के मौके पर मंगलवार को पूर्व मध्य रेलवे की महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी व दानापुर मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर की अध्यक्षता में हुआ.
वहीं जानकारी देते हुए मंडल के जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि दिव्यांग के लिए टॉयलेट का उद्घाटन जगदीश प्रसाद नाम के एक सफाई कर्मचारी के हाथों किया गया. संजय ने कहा कि 18 अक्तूबर तक पूरे मंडल के चिह्नित स्टेशनों पर 21 दिव्यांग टॉयलेट लग जायेंगे. इस मौके पर महाप्रबंधक ने राजधानी एक्सप्रेस में मिथिला पेंटिंग का निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement