17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा/: बीहट में ट्रक, टेंपो व िपकअप में टक्कर, एक मरा, छह जख्मी

राजेंद्र पुल के पास हुआ हादसा मोकामा/बीहट : मंगलवार की देर शाम राजेंद्र पुल के समीप एनएच-31 पर ट्रक, पिकअप और टेंपो की टक्कर में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी वहीं लगभग आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गये. मामले की जानकारी देते हुए चकिया ओपी के एसआई उमेश कुमार सिंह ने बताया कि […]

राजेंद्र पुल के पास हुआ हादसा
मोकामा/बीहट : मंगलवार की देर शाम राजेंद्र पुल के समीप एनएच-31 पर ट्रक, पिकअप और टेंपो की टक्कर में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी वहीं लगभग आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गये.
मामले की जानकारी देते हुए चकिया ओपी के एसआई उमेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों को तत्काल पुलिस द्वारा सदर अस्पताल भेजा गया.अस्पताल जाने के क्रम में सिमरिया घाट बिंद टोली के उमेश महतो की मौत रास्ते में ही हो गयी.वहीं सदर अस्पताल ने एक घायल की हालत चिंताजनक होने के कारण पटना रेफर कर दिया है.
वहीं मौत की सूचना पर स्थानीय सिमरिया घाट बिंदटोली के ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर राजेंद्र पुल के समीप एनएच-31 को जाम कर आवागमन को ठप कर दिया है.जिसके कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई है. इस हादसे को लेकर राजेंद्र पुल के पास अफरातफरी का माहौल बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें