मोकामा के सुल्तानपुर स्थित स्कूल की घटना
मोकामा : गुरुजी ने पहली कक्षा के छात्र अभिषेक कुमार (6 वर्ष) को पीटकर घायल कर दिया. यह घटना मोकामा के सुल्तानपुर गांव स्थित धोबी टोला प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को घटी. घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कूल पहुंच कर जम कर हंगामा किया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक धोबिया टोली निवासी पिंकू महतो का पुत्र अभिषेक दोपहर के तकरीबन तीन बजे बिलखते हुए घर पहुंचा. भयभीत बच्चा अपने परिजनों को कुछ भी बताने को तैयार नहीं था.
बाद में स्कूल के अन्य बच्चों से जानकारी मिली कि स्कूल में उसे बेरहमी से पीटा गया है तो पीड़ित बच्चे की मां रानी देवी शिकायत लेकर स्कूल पहुंची, लेकिन शिक्षक ने उसे स्कूल से भगा दिया. फिर उसने मुहल्ले के लोगों को बताया. इससे मुहल्ले के लोग आक्रोशित हो गये और स्कूल पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया. लोगों का तेवर देख शिक्षक स्कूल छोड़ कर दूसरे रास्ते से फरार हो गया. बाद में मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. इस संबंध में बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि घटना की जानकारी नहीं है. मामले की जांच कर जिम्मेदार पर कार्रवाई की जायेगी.
पहले भी बच्चों के साथ हुई है बेरहमी
स्कूली बच्चों ने बताया कि हाजिरी नहीं बोलने की सजा अभिषेक को दी गयी. गुरुवार को दोपहर बाद सभी छात्रों की उपस्थिति दर्ज की जा रही थी. अभिषेक बुधवार को हाजिरी बोलना भूल गया था. इसको लेकर शिक्षक गुस्से में आ गये. उन्होंने मासूम बच्चे पर अनगिनत छड़ी बरसा दी. परिजनों ने ग्रामीण चिकित्सक के पास पीड़ित बच्चे का इलाज करवाया. इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि इस स्कूल में पहले भी बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट की घटना घट चुकी है.