17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : तीन थाना क्षेत्रों से किशोर, युवक व दो युवतियां लापता

पटना सिटी : अनुमंडल के तीन थाना क्षेत्र से थाना क्षेत्रों से चार के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. इसमें किशोर, युवक व दो युवती हैं. अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी निवासी किरण देवी ने 18 वर्षीय पुत्री के बीते 21 सितंबर से लापता होने की शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें […]

पटना सिटी : अनुमंडल के तीन थाना क्षेत्र से थाना क्षेत्रों से चार के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. इसमें किशोर, युवक व दो युवती हैं. अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी निवासी किरण देवी ने 18 वर्षीय पुत्री के बीते 21 सितंबर से लापता होने की शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें कहा गया है कि माधोपुर निवासी रामाशीष पंडित के पुत्र विकास से वो बातचीत करती थी, आरोपित विकास की बहन समीप में ही रहती है.
परिजनों ने आशंका जतायी है कि आरोपित व परिजनों ने पुत्री को भागने में सहयोग किया है. इसी थाना के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी सेक्टर आठ के निवासी सिद्धेश्वर मांझी ने 18 वर्षीय पुत्री के बाजार जाने की बात कह कर घर से निकली, इसके बाद से लापता है. दूसरी ओर खाजेकलां थाना क्षेत्र के बेगमा की हवेली काली स्थान निवासी भोला गोप के 25 वर्षीय भगिना भदई भी लापता है.
इधर, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर से बाजार समिति स्लम बस्ती में रहने वाले शंकर पासवान का 14वर्षीय पुत्र भी 18 सितंबर से लापता है. परिजनों की ओर से दर्ज कराये गये गुमशुदगी मामले में पुलिस जांच पड़ताल की बात कह रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें